जंगली सूअर के हमले से मृतक के परिजनों को संसदीय सचिव, विधायक रेखचन्द जैन की पहल से डेढ़ माह के भीतर ही मिला मुआवजा

0
294

जगदलपुर -पिछले 15 अप्रैल को टोन्डापाल निवासी रामधर नाग किसी काम से जंगल गया हुआ था अचानक उस पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसके तुरंत पश्चात उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया इसकी जानकारी जैसे ही जगदलपुर विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन को मिली उन्होंने तत्काल डीएफओ स्टायलो मंडावी को देकर जरूरी दस्तावेज बनाने के निर्देश दिए एवं पीडित परिवार को तत्काल कुछ राशि अंतिम संस्कार क्रिया को पूर्ण करने के लिए देने को कहा, जिस पर कार्रवाई करते विभाग ने तत्काल मृतक के परिजनों को ₹25000 की राशि प्रदान की आज घटना के 45 दिनों के अंदर मृतक के गांव पहुंचकर स्वयं विधायक ने शेष बची रकम 575000 रुपए का चेक मृतक के परिजनों को सौपा एवं मृतक के परिवार के सदस्यों से कहा कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेशबघेल,वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है एवम परिवार में आई इस विपदा घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ पड़ी है जैन ने कहा कि राशि का उपयोग अपने जीवन यापन में जरूरी कार्य में ही खर्च करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके ।मृतक की पत्नी लच्छनदेइ एवम उनके पुत्रो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवम कांग्रेस सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

चेक वितरण के दौरान मृतक की पत्नी लच्छनदेइ,धरमु मंडावी जिला पंचायत सदस्य, धनमति नाग सरपंच, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश चालकी ,पंच सुखदेव नाग ,लछीनधर नाग जलंधर ,बुधरु, महेश बघेल, जालंधर बघेल युवा कांग्रेस, शंकर नाग, रामधर ,मनधर सरपंच,मुन्ना,सूरज,श्यामलाल,झुमुकलाल सहित डीएफओ स्टायलो मंडावी एसडीओ सुषमा नेताम रेंजर देवेन्द्रवर्मा सहित मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी एवं मौजूद रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg