Big Breaking दल्लीराजहरा में भालू के आगमन से लोगों में दहशत का माहौल

0
2619

दल्लीराजहरा – भीषण गर्मी से आम आदमी ही नहीं जंगली जानवर भी त्रस्त है गर्मी के कारण नदी नाले सब सुख गए है जिसके कारण जंगली जानवर शहर की ओर रुख कर रहे है | इससे पहले भी बी.एस.पी. कर्मचारियों द्वारा ऐसै कई हिंसक वन्यप्राणियो को जंगल मे स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया है | दल्ली मांईस का पीछे का हिस्सा घने जंगलो से जुडे होने की वजह से शाम होते ही जंगली सुवर, तेंदुआ, हिरण, नीलगाय जैसै जानवर भोजन एंव पानी की तलाश मे लौह अयस्क खदानो की ओर से आवागमन करते देखे जाते हैं इससे लोगों में जान की जोखिम का खतरा बना रहता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

सोमवार की रात करीब 1 बजे शहरवासियों द्वारा पुराना बाजार क्षेत्र में भालू देखा गया है जो कि राजहरा माइंस क्षेत्र की ओर से वार्ड क्रमांक 18 मोगरा दफाई, शहीद अस्पताल रोड पप्पू होटल के छत के ऊपर बैठे हुए देखा गया जिसे दल्ली राजहरा थाना के पुलिस कर्मी द्वारा भालू को भगाने का प्रयास किया किन्तु भालू वहां से निकलकर कहीं और चला गया इससे लोगों के मन दहशत व्याप्त है | क्युकि भालू को शहर के अन्दर आते हुए देखा किन्तु बाहर जाते हुए किसी ने नहीं देखा | इससे पहले भी इसी क्षेत्र में तेंदुए को भी कई बार आते देखा गया है | भालू के सम्बन्ध में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png