फलों के राजा आम बिक रहे कौड़ियों के दाम… फूड पार्क जैसी योजनाओं की बस्तर में आवश्यकता

0
254

जगदलपुर। फलों के राजा आम की इस वर्ष अच्छी पैदावार हुई है किंतु आम को समुचित बाजार नहीं मिल रहा है जिसके कारण वह कौड़ियों के दाम बिक रहा है। इतना ही नहीं सरकार की फूड पार्क जैसी योजनाओं के बस्तर में नहीं होने से फलों के राजा आम के संवर्धन की कोई योजनाएं नहीं है जिसके कारण फलों का राजा पेड़ों में ही सड़ रहें हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बस्तर में इस व‌र्ष आम की अच्छी पैदावार हुई है और नगर के शिव मंदिर वार्ड डोंगाघाट में सैकड़ों एकड़ में आम के पूराने पेड़ है जिसमें बड़े पैमाने पर फल लगा हुआ है तथा पके हुए फल अपने आप पेड़ों से गिर रहें हैं जिसको गांव के लोगों द्वारा जमाकर कर जगह-जगह विक्रय करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिनको भी खरीददार नहीं मिल रहें हैं और कौड़ियों के दाम आम को बेचना पड़ रहा है जबकि बाहर से संरक्षित कर लाये गये केमिकल आम उससे दूगुने दाम पर बिक रहा है।