उत्कृष्ट स्कूल की मंशा को साकार करें शिक्षक और छात्र-लखेश्वर बघेल

0
72

बस्तर विधायक के प्रयास से बकावंड में खुला दूसरा आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल बस्तर विधानसभा के ब्लाक मुख्यालय बकावंड में शनिवार को आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ बस्तर विधायक जी द्वारा किया गया एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने उद्घाटन समारोह में कहा कि जिस सोच के साथ यह स्कूल क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप खोली जा रही है, उस मंशा को पूर्ण करने और सही मायनों में इसे उत्कृष्ट बनाये रखने संस्था के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें विधायक ने शाउमावि बालक बकावंड के प्रांगण में आयोजित समारोह में आत्मानन्द स्कूल खोले जाने को लेकर सर्वप्रथम क्षेत्र के पालकों, छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते कहा कि यह स्कूल खूब फलेफूले, यहां के छात्र ब्लाक का नाम रोशन करें, मां सरस्वती से यही कामना है |

बस्तर विधायक ने कहा की हर ब्लाक मुख्यालय में एक आत्मानन्द स्कूल खुलना था बकावंड में भी आत्मानन्द स्कूल दो साल पहले खुल जाना था पर तत्कालीन समय में जगह के अभाव में स्कूल करपावंड में खुल गया, जिसके बाद पालकों के दवाब में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर बकावंड के जन चौपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरे विशेष आग्रह पर बकावंड में ब्लाक के दूसरे आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय खोलने की घोषणा की और इसके साथ ही प्रदेश में एक ब्लाक में अन्य आत्मानन्द स्कूल खोले जाने का मार्ग *प्रशस्त हुआ आज पूरे प्रदेश में 171 आत्मानन्द स्कूल खुले हैं मुझे खुशी इस बात की है कि मेरे कारण जो पालक अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चों का दाखिला अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नहीं करा पाते थे उनका सपना साकार होने जा रहा है स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों को संबोधित करते विधायक बघेल ने कहा आज प्रतिस्पर्धा का दौर है और छात्र अभी से जीवन में आगे जाकर क्या बनना है यह लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करें वहीं पालकों से चर्चा में कहा कि स्कूल के लिए शिक्षक तथा संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी |

संस्था के प्राचार्य हेमंत देवांगन ने प्रतिवेदन में बताया कि स्कूल में 200 बच्चों का प्रवेश हो चुका है रिक्त सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 31 जुलाई तक जारी रहेगी प्राचार्य तथा बीईओ अरुण देवांगन ने कहा कि विधायक बस्तर के विशेष प्रयास के कारण ही यह स्कूल खुल पाया है जिसके लिए आभार व्यक्त किया गया |

के.जी.बी.व्ही.टाइप 100 सीटर कन्या छात्रावास में पहुँचकर इस वर्ष उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मनोबल बढ़ाया और कहा की आप लोग मेहनत अच्छा से करें और क्षेत्र के साथ-साथ माता-पिता गुरुजनों का भी नाम रोशन करें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने भी प्रथम श्रेणी परीक्षण होने वाले छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर से घुमाने का निर्णय लिया है |

ग्राम पंचायत चकवा में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 54 छात्राओं कोसायकल वितरण किया गया और छात्राओं को कहा कि हमारी सरकार लगातार क्षेत्र के विकास के साथ-साथ शिक्षा में विभाग बहुत ही सक्रिय होकर कार्य कर रही है निरंतर प्रयास कर छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न योजना निकालकर उनको प्रोत्साहित भी कर रहे हैं |

पराली चकवा में विधायक जी द्वारा सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया और कहा की लोगों की सुविधा के अनुसार विभिन्न क्रियान्वयन कार्य कर लोगों को राहत दें रहे है पराली चकवा ब्राह्मण समाज के लिए सामुदायिक भवन और ग्रामवासी के मांग अनुसार दो देवगुड़ी के भी घोषणा की और डेंगगुडा में प्राथमिक शाला का भूमिपूजन किया और ग्रामीणजन की शिकायत पर तत्काल वर्तमान शिक्षक को दिशा निर्देश देते हुए जल्द से जल्द पदभार ग्रहण की करने की आदेश दिया |

जिसमें मौजूद रहे जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु,ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई, गणेश बघेल, जगमोहन बघेल,जानकी राम सेठिया,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,बैद्यनाथ मौर्य,योगेंद्र मौर्य,बिरसिंह,सरपंच रमेश कश्यप,जयदेव बघेल, अर्जुन सिंह, फरशु कश्यप, फूलसिंह बघेल, सुखचंद बघेल, लखमू ठाकुर, बबलू कश्यप, कृपालु, जीतेन्द्र तिवारी राजेश कुमार, नडगु कश्यप, जयराम, बासुदेव, पूरन सिंह कश्यप, देवेंद्र पांडे, उग्रसेन पांडे, एवं ग्रामवासी, माता बहनें ग्राम प्रमुख, व समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |