सियासी उलटफेर ,लौट के कुंती घर को आईं…

0
125

कहा गुमराह कर भाजपा में शामिल किया गया

बकावंड। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बकावंड ब्लाक की ग्राम पंचायत उलनार की सरपंच कुंती के भाजपा प्रवेश की खबर के बाद एक बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है। कुंती के भाजपा प्रवेश की खबर पर हड़बड़ाई कांग्रेस ने कुंती से संपर्क किया। कुंती राजीव भवन पहुंचीं और इसके साथ ही यह साफ हो गया कि वे घर लौट आई हैं। कुंती का कहना है कि उनको सामाजिक बैठक के नाम पर चलने की बात कह कर मालगांव के एक भाजपा कार्यक्रम में ले जाकर शामिल कर लिया गया। भाजपा के वीरेंद्र पानीग्राही पर सरपंच कुंती ने गुमराह करने का आरोप लगाया। कुंती ने कहा कि मैं शुरू से ही कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी। भाजपा के नेता गुमराह कर मुझे ले गए और जबरन भाजपा कार्यक्रम में फूल माला पहना दिया। इस तरह की हरकत भाजपा के नेता कर रहे हैं। बिना सहमति के भाजपा में शामिल करने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया लेकिन मैंने साफ मना कर दिया था। क्योंकि मेरी निष्ठा शुरू से कांग्रेस में है और मैं कांग्रेस में ही काम करती रहूंगी क्योंकि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, किसान, मजदूर, सबके लिए काम करती है और मेरी भाजपा में शामिल होने की बातें कर रहे है लेकिन मैं इसका खंडन करती हूं और सदैव कांग्रेस में समर्पित होकर काम करूंगी।