वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 657 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा दंतेवाड़ा जिले में 340 करोड़ 71 लाख रूपए के 657 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सांसद बस्तर दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा दंतेवाड़ा को अब विकास कार्यों के नाम से जाना जाता है, यहां पर डेनेक्स गारमेंट,वनोपज का प्रोसेसिंग कर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, कोरोना टीकाकरण में ग्राम रेंगानार को 100% टीकाकरण कर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाजों को,पुजारीयो,युवाओं का मान बढ़ा कर लगातार छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाने काम कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं।
कोरोनाकाल जैसे विषमपरिस्थति में भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आर्थिक संतुलन बनाए रखा।जिसे बस्तर सांसद दीपक बैज ने भूपेश बघेल को बेहतर प्रबंधन करने वाले अर्थ शास्त्री कहा।
इस दौरान सांसद दीपक बैज,विधायक देवती कर्मा,छविंद्र कर्मा,तूलिका कर्मा,विमल सुराना,सुभाष सुराना,शकील रिजवी,साक्षी सुराना,पूजा साव,जवाहर लाल सुराना, अन्ति बेक,सलीम उस्मानी,संतोष दुबे, महेश कश्यप,विमल सलाम,प्रवीण राणा,सलमान नवाब,आकाश नियाल,अविना सरकार,सोएब रिजवी,रोशन पवार,राजकुमार तमो, रविश सुराना,मुकुंद ठाकूर,सोनू साइमन,जोगराज बुरड़,चंदू एवं जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही।