अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षित केन्द्र बालोद में तथा सभी थाना/चौकी और कैम्प में योगासन कराया गया

0
228

आज दिनाँक 21/06/2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षित केन्द्र बालोद में तथा सभी थाना/चौकी और कैम्प में योगासन कराया गया।

रक्षित केंद्र बालोद में योग शिक्षक चमन कलिहारी और लीलाधर साहू द्वारा योगासन कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, DSP दिनेश सिन्हा, प्रशांत पैकरा, विनय साहू , यशवंत साकार, तनुप्रिया, RI मधुसूदन नाग, निरीक्षक जी0 एस0 ठाकुर, नवल किशोर कश्यप, रामसत्तु सिन्हा, तथा पुलिस लाइन, कार्यालय और थाना बालोद के अधिकारी /कर्मचारी द्वारा योगासन किया गया।

थाना और चौकी तथा कैम्प में संबंधित प्रभारी द्वारा थाना/चौकी /कैम्प के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ योगासन किया गया।

इस दौरान योग से लाभ के संबंध में भी चर्चा किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा शारीरिक के साथ मानसिक संबल,मजबूती देने में योगासन अत्यंत उपयोगी और आवश्यक है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png