जगदलपुर। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में कई माह से बिगड़े हाईमास्ट बल्ब को ठीक करा लिया गया है। कल रात्रि पहर 8 बजे निगम के कारिगरों द्वारा सुबह से ही इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा था अंतत: रात्रि 8 बजे बस स्टंैंड प्रांगण स्थित हाईमास्ट बल्ब जगमगा कर पूरे परिसर में रौशनी बिखेरने लगा। समूचे परिसर में रौशनी हो जाने के कारण छोटे-मोटे फुटकर व्यवसायी सहित रात्रि पहर सवारी बस पकडऩे वाले यात्रियों को काफी राहत मिली। बरसात के मौसम प्रारंभ होने के साथ ही पूरे परिसर में गहरा अंधेरा छाये रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी, कभी कभी जंगली जीवजंतु का डर भी लोगों के बीच बना रहता था लेकिन पूरे परिसर में रौशनी फैलने के साथ ही बस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी राहत मिली।
उनका कहना था कि हम अक्सर रात्रि पहर अपने गाडिय़ों की छोटी मोटी टूटफूट की रिपेयरिंग परिसर में ही करते थे लेकिन अंधेरा होने के कारण हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किंतु बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी के निवेदन पर निगम आयुक्त ने त्वरित निर्णय लेकर हाईमास्ट बल्ब को पुन: चालू कराया जिससे हमें रात्रि पहर बसों से संबंधित कई प्रकार के कार्य करने में काफी सहुलियत मिल रही है। इसी प्रकार परिसर में यात्री सेवा में लगे आटो के संचालकों में भी काफी खुशी देखी गई है, उनका भी कहना था कि बस स्टैंड परिसर में काफी अंधेरा होने के कारण हमें सवारी बैठाने अथवा उनकों उतारने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर बरसात के मौसम में तो काफी मुश्किल हो जाती थी। लेकिन पूूरा बस स्टैंड परिसर अब रौशनी से जगमगा रहा है इस कारण हम लोगों को आटो संचालन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। वहीं परिसर स्थित सुलभ शौचालय के संचालन करने वाले कर्मचारियों का भी कहना है कि निगम आयुक्त ने बस स्टैंड की अव्यवस्था को दूर करने की सराहनीय पहल की है। हमारा उनसे अनुरोध है कि बस स्टैंड परिसर स्थित पेयजल व्यवस्था को भी जल्द से जल्द दूरूस्त किया जाये ताकि आने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। बस स्टैंड परिसर के प्रमुख ट्रैवल्स कंपनियों के संचालकों ने भी इसी प्रकार का कुछ सुझाव दिया है। पायल ट्रेवल्स के स्थानीय संचालक नीरज मिश्रा के अनुसार बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की जानी चाहिए हालांकि रोजाना सफाई की व्यवस्था होती है लेकिन निगरानी के अभाव में सफाई कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्य करते हैं जिससे परिसर क्षेत्र में फैली गंदगी की सफाई ठीक से नहीं हो पाती है। बस स्टैंड पुलिस चौकी के नवनियुक्त प्रभारी कांतोपानी के अनुसार बस स्टैंड परिसर में लगे हुए कैमरे एवं वाटर एटीएम के सुधार के लिए भी निगम आयुक्त से निवेदन किया जाएगा ताकि कैमरे सुचारू रूप से जब चलने लगेंगे तो पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।