जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा,घुरवा व बाड़ी योजना के प्रचार-प्रसार शासन स्तर पर किये जा रहे है। इन दिनों खेती-किसानी का समय चल रहा है किंतु कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी व कर्मचारीगण खेतों तक नहीं पहुंच रहें हैं जिसके कारण किसानों को कई प्रकार की समस्यायों से जुझना पड़ रहा है। बारिश के शुरुआत में बाड़ी योजना अंतर्गत उधान विभाग द्वारा फलदार पौधा वितरित करते हैं और साथ ही सब्जी कीट दिया जाता है किन्तु यह विभाग उदासीन बना हुआ है। वहीं कृषि विभाग द्वारा खाद,बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। इस कारण किसानों को बाड़ी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और इसके साथ ही कृषि विभाग की तकनीकी जानकारियां भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। कृषि व उधानिकी विभाग ने ग्रामीण विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की है किंतु लालटेन लेकर ढुंढना किसानों की मजबूरी बन गई है।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार मानसूनी सीजन प्रारंभ, कृषि व उधानिकी विभाग के मैदानी अमला नदारद, मुख्यमंत्री...