कोरोना और लॉकडाउन के कारण बस संचालकों की माली हालत काफी खराब हो चुकी है. पिछले 16 महीने से यात्री बसों का संचालन अधिकांश बंद था, वर्तमान में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए बस संचालकों द्वारा यात्री किराया बढ़ाने जाने एवं किराये वृद्धि के सम्बन्ध में स्थायी नीति बनाये जाने की मांग की है इसके साथ ही बसों एवं परमिटों के निष्प्रयोग के लिए 2 माह की सीमा समाप्त किये जाने की मांग की है | बस संचालकों का कहना है कि डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. यात्री किराया नहीं बढ़ने से केवल 10 प्रतिशत बसों का ही संचालन हो रहा है. संचालकों का कहना है कि इतने कम किराये में सभी बसों का संचालन संभव नहीं है.
उपरोक्त कारणों को देखते हुए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ जगदलपुर के आव्हान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है | धरना प्रदर्शन में भारत ट्रेवल्स, कांकेर रोडवेज, दुबे ट्रेवल्स आदि शामिल है |