नगर पंचायत डौंडीलोहारा को विकास कार्यों के लिए करोड़ो की मिली सौगात।

0
149

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने दिलाई करोड़ों रुपए की स्वीकृति

50 लाख की लागत से बनेंगे डौंडीलोहारा नगर में बीटी डामरीकरण, रोड

25 लाख की लागत से बाजार परिसर में बनेंगे पौनी पसारी 24, लाख 62 हजार कि लागत से विभिन्न वार्डों मे नाली निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य स्वीकृत, 93 हजार की राशि से बालक प्राथमिक शाला डौंडीलोहारा में कराए जाएंगे शौचालय का निर्माण

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अथक प्रयास एवं मांग पर माननीय अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के आशीर्वाद से माननीय नगरी निकाय मंत्री शिव डेहरिया जी ने डौंडीलोहारा नगर पंचायत को करोड़ों रुपए कि स्वीकृति प्रदान किए इसके लिए माननीय कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जी और नगरी निकाय मंत्री शिव डेहरिया जी का आभार व्यक्त किए जिन्होंने डौंडीलोहारा नगर पंचायत को विकास कार्य कराने के लिए करोड़ो रुपए की स्वीकृति प्रदान किए है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

आगे लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से कान्हा जनरल स्टार्स तक डामरीकरण कार्य बस स्टैंड परिसर में डामरीकरण कार्य और विवेकानंद चौक से ओसवाल भवन तक डामरीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है उसी तरह बाजार परिसर में पौनी पसारी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसमें छोटे व्यापारी लोग जो सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करते हैं उसको पौनी पसारी के निर्माण होने से उन्हें व्यवसाय करने में आसानी होगी ऐसे छोटे व्यापारियों को पानी बिजली की मुलभुत सुविधा पौनी पसारी योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी और विभिन्न वार्डों में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किये जाएंगे और विभिन्न वार्डों में नागरिकों को पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे नगरी क्षेत्र डौंडीलोहारा में विकास कार्यों में गति आएगी यह विश्वास आम नागरिकों को दिलाती हूं और आने वाले समय में अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे जिसमें 74 लाख की लागत से सर्व समाज मंगल भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है यह निर्माण कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे सभी निर्माण कार्य तेजी से शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान और सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष को दिए गये है और प्रगतिरत निर्माण कार्यों में तेजी लाने और अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि हमारे लिए नगर हित ,लोकहित, सर्वोपरि है एवं विकास कार्यों में तेजी लाना और आम नागरिकों के भरोसे पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता मे शामिल है इस को ध्यान

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन को कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं ताकि हमारे डौंडीलोहारा नगर वासियों को मूलभूत सुविधा से किसी भी प्रकार से वांछित ना होना पड़े इसका प्राथमिकता से ध्यान रख कर सभी अधिकारी कर्मचारीयों को कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं और सीएमओ और सब इंजीनियर को निर्देशित करते हुए कहा गया है की आज तक जो पुराने कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसे निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं ऐसे कार्यों को को संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को बुलाकर लेआउट देकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं ऐसे अधूरे कार्यों को निश्चित समय सीमा पर पूरा कराए जाएं और पूरे नहीं करने वाले निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसका कराई से पालन करें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी हमारे लिए डौंडीलोहारा नगर की विकास अति महत्वपूर्ण है इसे अनदेखा न करें इसका ध्यान रखा जाए। हम नगर विकास के लिए और जनहित लोकहित में कड़े फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png