आठ सालों से लम्बित मुस्लिम समाज द्वारा सामाजिक भवन की मांग आज हुई पूरी

0
92

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

मुख्यमंत्री के नारायणपुर प्रवास के समय मुस्लिम समाज ने मुख्य रूप से सामाजिक भवन की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए व समाज के लिए समाजिक भवन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बीस लाख जारी किया गया । मुस्लिम समुदाय नारायणपुर के मुख्य मांग में से सामाजिक भवन का आज प्रभारी व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी व विधायक चंदन कश्यप जी के साथ नारायणपुर के गणमान्य नागरिकों द्वारा भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद फिरोज ने अंजुमन कमेटी व तमाम मुस्लिम समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी,माननीय विधायक चंदन कश्यप जी के साथ सभी उपस्थित माननीयों का आभार प्रकट किया। नारायणपुर में 170 घरों में मुस्लिम आबादी निवास करती है, जिन्हे अपने तमाम धार्मिक रीति रिवाजों के लिए सामाजिक भवन की अति आवशयकता थी।सामाजिक भवन ना होने की स्थिति में समाज को अपना काम खुले रोड और जगहों पर करना पड़ता था।जिसे मुख्यमंत्री ने नारायणपुर प्रवास के दौरान भली-भांति समझा।समाज ने मुख्यमंत्री को यह भी बतलाया कि यह समाजिक भवन की मांग मुस्लिम समाज पिछले 8 सालो से करता आ रहा है,लेकिन सिर्फ आश्वासन और फाइलों तक बात सिमट कर रह जाती है, जिससे मुस्लिम समुदाय बार बार आहत होती आ रही है। मुस्लिम समुदाय माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी का यह अतुल्य योगदान कभी नहीं भूल सकता एवम् मुस्लिम समाज सदैव शासन व प्रशासन का आभारी रहेगा।