सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने शा. उच्च.मा.वि.बालेंगा में 16 एवं शा, हाई स्कूल बेलपुटी में 18 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत साईकिल वितरण किया साथ ही इस वर्ष प्रथम श्रेणी आने वाले छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया एवं इनाम के तौर पर प्रत्येक छात्राओं को पेन व 1-1 हजार रुपए दिया गया |
बघेल ने सायकल वितरण करने के पश्चात नव निर्माण सायकल स्टैंड का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया एवं वही बालेंगा में सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु जिला खनिज न्याय निधि मद अंतर्गत से 2.60 लाख रुपये एवं सीसी सड़क निर्माण एनएच कलारतरई रोड तक 300 मीटर जिसकी लागत राशि 7.80 लाख रुपये व हाई स्कूल में सायकल स्टैंड शेड निर्माण कार्य जिसकी लागत 6.27 लाख का भूमिपूजन किया गया |
ग्राम पंचायत दुबे उमरगांव के सरपंच उपसरपंच द्वारा बहुत दिनों से मांग थी कि एक टैंकर के लिए जो कि समाजिक कार्य करने में बहुत परेशानी होती थी जो कि बस्तर विधायक जी ने उनके समस्या का तुरंत निराकरण करते हुए बालेंगा कार्यक्रम के दौरान सुविधाजनक एक टैंकर प्रदाय किया ग्रामवासी विधायक जी का आभार व्यक्त किया |
बस्तर विधायक लखेस्वर बघेल ने कहा कि बालिकाएं बालक के बराबर है आज पूरे देश में महिलाएं भारत देश का नाम रोशन कर रहे है चाहे खेल जगत में हो या अन्य किसी भी क्षेत्र में इसी तरह आप लोग भी पूरे प्रदेश का नाम रोशन करना और यह सरस्वती साईकिल योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना है जिसे बालिकाओं को स्कूल से आने जाने में कोई तकलीफ ना हो और पढ़ाई पर कोई बाधा ना आये इसलिए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के छात्राओं को निशुल्क सायकल दिया जाता है वही विधायक जी ने सभी बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी |
कन्या छात्रावास में निरीक्षण के दौरान कुछ कमी पाई गई जिसके लिए विधायक जी ने दिशा निर्देश देते हुए जल्द पूर्ण करने के लिए आदेश दिया ताकि किसी भी चीज का परेशानी ना हो और प्राथमिक शाला के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है |
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, जिला महामंत्री अनिल पांडे ,ब्लॉक महामंत्री शोभा मारकंडे ,महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंपा ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अंकित पारख,जनपद सदस्य लखेश्वर कश्यप,सरपंच हरिराम बघेल,रियाज खान,राम्या राम मौर्य,डमरुधरराम बघेल,नवल राम मौर्य,महादेव बघेल,रूपेश भंडारी,सोशल मीडिया प्रतिनिधि जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार,देवसिंह बघेल,मानसिंग कश्यप, उत्तम नाईक, अर्जुन पांडे, मूलचंद, कमल नेताम, ढालेंद्र, दयाराम, मालती भारती, कवल कश्यप,बी.ई.ओ,मोती राम कश्यप, मोजेश क्रिस्टोफर दयानाथ कश्यप,गौतम कुमार नाग, मोहन,शिक्षकगण छात्र-छात्राएं,ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |