जो अपने जीवन में कठिनाइयों से टकराते हैं वही विकास के पथ पर आगे बढ़ पाते हैं- रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) महापौर सफीरा साहू एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में विधायक निधि से 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन किया |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में विधायक निधि से 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप विकास कार्यों को अंतिम इकाई तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं हमारी सरकार अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है शहर विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इसी कड़ी में शहर में ई लायब्रेरी,खेल के मैदान, एन एम डी सी रेस्ट हाउस से दन्तेश्वरी मंदिर तक प्रगति पथ का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं दलपत सागर सौंदर्यीकरण, इतवारी बाजार में मल्टी लेवल पार्किंग एवं शापिंग कांप्लेक्स सहित आदिवासी संग्राहालय , आडिटोरियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है उन्होंने कहा की..
“छोड़ने वाले छोड़ ही जाते हैं मुकाम कोई भी हो”
” निभाने वाले निभा ही जाते हैं हालात कैसे भी हों “
महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है हम लगातार भर वार्ड में सड़क पुल पुलिया निर्माण पर ध्यान दे रहे हैं शहर में करोड़ों के निर्माण कार्य कोरोना काल में भी आरंभ हैं |
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की पूर्व की भाजपा सरकार में जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती थीं वहीं हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इस हेतु योजना बना कर कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में आज लोकमान्य तिलक वार्ड में भी सामुदायिक भवन में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य किया जा रहा है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, सुषमा कश्यप, लोकमान्य तिलक वार्ड के पार्षद दयाराम , मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार झा, संतोष सिंह, अरुण गुप्ता, वार्ड निवासी आनंद मोहन मिश्रा, राजकुमार महतो,अमल वसुराय, विश्व मोहन मिश्रा,सुशील दत्ता,किरण मुखर्जी,असित डे, अरविंद करडे,सुनील पिल्ले, रमेश सिंह,संजीव सिंह सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे |