आदिवासी क्षेत्रों में चलेगा टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान, मोर जिम्मेदारी जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

0
300

बालोद। राज्य शासन, यूनिसेफ, एकता परिषद व मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट (एमसीसीआर) के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के वनांचल आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के दोनों डोज के प्रति जागरूक करने के लिए मोर जिम्मेदारी अभियान शुरू किया गया है। सभी जिले में यह जागरूकता अभियान क्रमबद्ध चल रहा है। इस अभियान के तहत 20 जिलों का चयन हुआ है। जिसमें बालोद जिला भी शामिल है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा उक्त अभियान को लॉन्च किया गया है। इस अभियान के तहत मोर जिम्मेदारी जागरूकता रथ शुक्रवार को बालोद जिला पहुंची। जहां जिला अस्पताल परिसर में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिले में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया।

इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि 82% वैक्सीनेशन बालोद जिले में हो चुका है। बचे हुए लोगों को जागरूक करने में यह अभियान मददगार साबित होगा। जानकारी के अनुसार यह अभियान खासतौर से डौंडीलोहारा के आदिवासी क्षेत्रों में संचालित होगा और विगत चार-पांच दिनों में 30 गांव में पहुंच कर लोगों को छत्तीसगढ़ी गीतों व स्लोगन के जरिए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मोर जिम्मेदारी अभियान के तहत टीकाकरण के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित प्रमुख रूप से सीएमएचओ जयप्रकाश मेश्राम, सिविल सर्जन डॉक्टर एस एस देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी एसके सोनी, जिला अस्पताल के व्यवस्थापक ओ पी वर्मा, एमसीसीआर के सदस्य दीपक यादव सहित एकता परिषद टीम से आए हुए सदस्य मौजूद रहे।