जिला बस्तर के निगरानी/गुण्ड़ा बदमाश पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, विशेष अभियान के तहत फेरीवाले से पूछताछ किया गया।

0
179

बस्तर जिले में अपराध की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत् जिला बस्तर के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत में पेट्रोलिंग करते हुए थाना क्षेत्र में निगरानी शुदा बदमाशों को चेक किया गया तथा उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया गया, तथा घूम-घूम कर फेरी करने वाले को थाना बुलाकर पूछताछ कर उनके आने-जाने व रूकने के स्थान को बारीकी से तस्दीक कराया गया |