HDFC परिवर्तन बैंक व वृत्ति संस्था द्वारा दुर्ग के व्यापारी द्वारा सीता फल मंडी का आयोजन किया

0
704

HDFC BANK PARIBARTAN और वृत्ति संस्था द्वारा आज 05 अक्टूबर 2021 मैं डोंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिमउडीह के गांव कुर्सिटिकुर मैं आज एक सीताफल की मंडी की आयोजन किया गया जिसे की ग्रमीणों की आय में वृद्धि हो उसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों द्वारा सीता फल का विक्रय किया गया ग्रामीणों उचित मूल्य मिल सके उसके लिए HDFC परिवर्तन बैंक व वृत्ति संस्था द्वारा दुर्ग के व्यापारी द्वारा सीता फल मंडी का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा 200 रुपये प्रति कैरेट के हिसाब सीता फल विक्रय किया इसमें गाँव के 50 परिवार द्वारा सीता फल का विक्रय किया गया जिसे गाँव के लोगो को उचित मूल्य मिला जिसके लिए गाँव वालो वृत्ति संस्था और HDFC परिवर्तन बैंक को धन्यवाद कहा ।

इसमें दुर्ग से व्यापारी आए और गांव वालो को अच्छी रकम दिलवाए यानी प्रति क्रेट्स को 200 रूपया में खरीदे,, पुरा 50 परिवार को इसका लाभ मिला, तथा 22000/_ की लाभ मिला, गांव बालों की कहेना है की अगर इस तरह वृत्ति संस्था के द्वारा हमारे गांवों मैं ऐसे कार्यक्रम चलेगा तो गांवों वालो को बहुत मदद मिलेगा. अंत मैं सरपंच और उपसरपंच ,HDFC BANK और VRUTTI संस्था को धन्यवाद देते हुए इस सभा को संबोधित किया |

जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानरंजन दास जी, एग्री बिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाइन जी, एग्री एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी और एमआईएस प्रवीण साहु जी और कोऑर्डिनेटर गोमती नागवंशी, खिलेंद्र, दीपिका मसीह इनके साथ साथ सरपंच उपसरपंच जी ग्रामवासी लिमउडीही उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png