Breaking News दल्ली राजहरा के कैंप न 01 शहीद चौक में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

0
3559

दल्ली राजहरा के कैंप न 01 शहीद चौक वार्ड क्र 11 में रहने वाले दिनेश ठाकुर 33 वर्षीय युवक ने घर के टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | सुबह जब उसकी पत्नी ने देखा कि संदिग्ध हालत में मिला जिसमे गले में रस्सी बंधी हुई थी और आधा शरीर बाहर की ओर निकला हुआ था जिसके बाद अन्य सदस्यों को सूचित किया गया | मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रेस लाइन से जुड़ा हुआ था और उसकी पत्नी शिक्षा कर्मी में पदस्थ है | और यह भी खबर लगी है कि पिछले 8-10 दिन से किसी कारणवश मानसिक तनाव में था |