अब सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र में भी सुख दुख के कार्यों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी
2000 लीटर पानी टैंकर पाकर हर्षित हुए सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र गुमलवाडा के ग्रामीण
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र गुमलवाडा को 2000 लीटर पानी टैंकर प्रदान की इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र गुमलवाडा के ग्रामीणों की लंबे समय से पानी टैंकर की मांग थी लंबे क्षेत्र में फैले गुमलवाडा पंचायत में सुख दुख के कार्यों में पानी की समस्या हो जाती थी विगत दिनों जब वो गुमलवाडा पंचायत के दौरे पर थे तो वहां के ग्रामीणों ने उनसे पानी टैंकर प्रदान करने की मांग की थी जिसे पूरा करते हुए आज उन्होंने ग्रामीणों को अपने कार्यालय बुलाकर टैंकर प्रदान की है |
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा की संवेदनशील विधायक महोदय के द्वारा आज उन्हें पानी टैंकर प्रदान की गई है जिससे की अब उनके पंचायत में किसी के भी घर में कोई सुख दुख का कार्य होगा तो उन्हें शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी | सभी ग्रामीण विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार करते हुए कहा की ऐसा विधायक उन्होंने आज तक नहीं देखा है जो एक हफ्ते के अंदर ही हमारी मांग को पूरी कर दे एक हफ्ते पहले ही विधायक जी पुलचा के प्रवास पर आए थे तो हम लोगों ने पानी टैंकर की मांग की थी जिसे आज पूरी कर दी गई है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा सरपंच गुमलवाडा झितरी बघेल, पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ नेता माहंगू बघेल,पंच धनसाय नाग,रूपधर नाग,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,अभय प्रताप सिंह, युवराज सिंह उपस्थित रहे |