सुरंग खोदकर मोबाईल के शॉप में चोरी करने वाले पकडाये

0
593

* सुरंग खोदकर चोरी करने वाले पकडाये।
* मोबाईल के शॉप में किया चोरी की घटना को अंजाम।
* 02 विधि से संघर्षरत बालक एवं एक बालिग आरोपी गिरफ्तार।
* कुल 22 नग मोबाईल व 24 नग ईयर फोन सहित 100 प्रतिशत बरामदगी।
* चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी में डाग स्क्वाड की विशेष योगदान रहा।

घटना दिनांक 23.01.2022 के रात्रि करीबन 08.30 बजे अपना दुकान बंदकर घर चला गया था, कि दुसरे दिन दिनांक 24.01.2022 के सुबह 08.30 बजे दुकान का सटर खोलकर दुकान अंदर प्रवेष किया तो देखा कि दुकान का समान बिखरा हुआ था व दुकान के पीछे दीवाल के नीचे तरफ होल कर सुरंग जैसा बना हुआ था, दुकान में रखे मोबाइल व अन्य समान को चेक किया तो एक नग सैमसंग एम ओ 2 मोबाइल कीमती 8000 , 01 नग इंटेल मोबाइल कीमती 7500. 01 नग विवों 10990, 01 नग विवों वाई 12 जी 11909, 02 नग विवों वाई 3 एस मोबाइल जुमला कीमती 18900, 01 नग विवों मोबाइल कीमती 10990. रूपये, 05 नग पेन ड्राइव 32 जीबी प्रतिनग कीमती 350 रूपये , जुमला कीमती 1750 रूपये, 05 नग पेन ड्राइव 64 जीबी प्रतिनग कीमती 500 रूपये जुमला कीमती 2500 रूपये ,10 नग मेमोरी कार्ड 8 जीबी, प्रतिनग कीमती 175 रूपये, जुमला कीमती 1750 रूपये, 12 नग स्पीकर प्रतिनग कीमती 350 रूपये, जुमला कीमती 4200 रूपये, 15 नग ब्लूटुथ नेकबेल्ट प्रतिनग कीमती 540 रूपये , जुमला कीमती 8100 रूपये, सम्पूर्ण जुमला कीमती 86750 रूपये को कोई अज्ञात चोर मेरे दुकान के दीवाल को छेद कर सुरंग बनाकर दुकान अंदर प्रवेष कर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 11/2022 धारा 457, 380,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

विवेचना के दौरान डॉग स्क्वाड बालोद के द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर डॉग संदेही के घर जा पहुचॉ जिसके अधार पर और मुखबीर की सूचना पर संदेही गिरीष धनकर पिता यषवंत धनकर, उम्र 20 वर्ष ग्राम डुडिया थाना अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) व अन्य 02 अपचारी बालक से पूछताछ करने पर आरोपी गिरीष धनकर व विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा घटना दिनांक 24.01.2022 के रात्रि 02.00 बजे डुडिया बस स्टैण्ड में बने देवांगन मोबाइल दुकान के दीवाल छेद कर सुरंग बनाकर अन्दर प्रवेष कर दुकान में रखे मोबाइल, इयरफोन को चोरी कर एक बंदन कलर के सीमेंट बोरी में भरकर तीनो रात्रि में ही हल्बीन तरिया मैदान से कुछ दुरी पर बने लखनू ठाकुर के ब्यारा के खराब पैरा को उठाकर चोरी किये गये मोबाइल ,ब्लूटुथ इयरफोन, सामान्य इयरफोन व चोरी में इस्तेमाल लोहे के सब्बल को छिपाकर रखे थे। आरोपी गिरीष धनकर के द्वारा बरामद कराने पर 22 नग मोबाइल, ब्लूटुथ इयरफोन, इयरफोन कुल 24 नग जुमला कीमती 1,03000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

बालोद जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हो रहे चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक अनुविभाग गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य, उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव, निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया।

उक्त चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी व 02 अपचारी बालक की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक कुमार गौरव, प्रभारी सायबर सेल रोहित मालेकर, सउनि डोमन सिंह साहू, प्र.आर. विकास सिंह, प्र.आर. भुवनेश्वर मरकाम, आर. राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता आर. महावीर बलदेव महावीर, धर्मेद्र चंद्रवंषी, पुरानिक साहू, कमलेष रावटे, तेजराम साहू का विषेष योगदान रहा।

जप्तीः-

टचस्क्रीन व कीपेड मोबाइल कुल 22 नग, ब्लूटुथ व सामान्य ईयरफोन कुल 24 कीमती 1,03000 रूपये

आरोपी-

गिरीष धनकर पिता यषवंत धनकर, उम्र 20 वर्ष ग्राम डुडिया थाना अर्जुन्दा, जिला बालोद(छ.ग.) व 02 अन्य अपचारी बालक