सांसद व विधायक ने नल जल योजना के तहत किया करोड़ो के कार्यों का भूमिपूजन…

0
101

आज चित्रकोट विधानसभा के लोहंडीगुड़ा व तोकापाल ब्लॉक में बस्तर सांसद दीपक बैज एवं चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम पंचायत उसरिबेडा,ग्राम पंचायत कोड़ेबेड़ा,ग्राम पंचायत कुम्हली,ग्राम बड़ाजी 02 व तोकापाल में आर सी सी पानी टंकी एवँ रिट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत लगभग 3.26 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने कहा नल जल योजना के तहत हमारी सरकार गांव गांव तक घर घर में पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है।महिलाओं एवं बहनों को पानी की किसी प्रकार की भी दिक्कत ना हो इसके लिए हमारे सभी जनप्रतिनिधिगण तत्पर है। साथ ही जब मैं विधायक था तब विपक्ष में भी हमने घर घर तक बिजली पहुँचाने कार्य किया। वहीं विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की थी इसलिए विधायक बनते ही मैने संकल्प लिया कि सर्वप्रथम मुझे अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर मे पानी पहुँचाना है और इसके तहत माननीय मुख्यमंत्री के मनसा अनुरूप हम सभी जनप्रतिनिधिगण मिल कर कार्य कर रहे है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समस्या को गंभीरता से लेते हुए माता-बहनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लिए एक योजना बनायी “जल जीवन मिशन योजना” जिसके तहत हर घर नल होगा और प्रदेश की महिलाओं को भी पानी की समस्या से निजात मिलेगा।

इस दौरान बस्तर साँसद दीपक बैज,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजांम,अध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर,जनपद सदस्य प्रेमबति भारद्वाज,सोनु कश्यप,संग्राम बघेल,समलु राम,चैती बघेल,दाशरथी एवँ सरपंच ग्रामीणजन व कार्यकर्ता मौजूद रहे।