प्रोत्साहन राशि के नहीं मिलने से नाराज हैं शहर की मितानिन, विभाग को दिया लिखित मांग पत्र

0
395

जगदलपुर

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत मितानिनों को विगत कई महीनों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के चलते मंगलवार को एकमत होकर दर्जन भर से अधिक मितानिनों ने स्थानीय कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सम्बंधित विभाग को पत्र/ज्ञापन दिया और अपनी मांगों को जल्द पूर्ण करने की गुहार लगायी.

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurcineplex.jpg

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के समस्त मितानिनों से ज्ञापन के माध्यम से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र प्रेषित कर सुचना दी है कि उनके द्वारा कोविड काल के दौरान निरंतर फ्रंट लाइन कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य किया, जिसमें उन्हें एक हज़ार रुपये से कम प्रोत्साहन राशि दिए जाने का आरोप लगाया है. लेकिन, उनकी मांग है कि उन्हें विगत वर्ष जून-2020 से लेकर अब तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई है और प्रदान किया जाए.

This image has an empty alt attribute; its file name is rekh.jpg

साथ ही उक्त मितानिनों ने दिनांक 06 मई 2021 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश पत्र भी दिया है जिसमें इस बात का उल्लेख है कि मितानिनों को उनके प्रदर्शन/कार्य/दल आधारित व कोविड-19 से सम्बंधित अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाना है.