जगदलपुर। राज्यसभा में विपक्ष के दर्जन भर सांसदों को शीतकालीन सत्र में निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बस्तर के युवा सांसद दीपक बैज की बुलंद आवाज़ से संसद परिसर गूंजता रहा। बस्तर सांसद दीपक बैज व विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा सांसदों के निलंबन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की दो राज्यसभा सांसदों फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा को भी शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इसका कड़ा विरोध करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने जमकर मोर्चा संभाला। सांसद दीपक बैज सख्त तेवर में नज़र आये। ग़ांधी प्रतिमा के सामने साथी सांसदों के साथ निलंबन के विरोध में सांसद दीपक बैज की आक्रामक शैली आकर्षण का विषय बनी रही। संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्षी दलों ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने कहा कि आज पूरा विपक्ष एकजुट है। मेरी माँग है कि सभी सांसदों का निलंबन वापस होना चाहिए.ये लोकतंत्र की हत्या है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर सांसद दीपक बैज संसद के भीतर और बाहर काफी सक्रिय हैं और किसानों, बस्तर और छत्तीसगढ़ के हक की आवाज बुलंद करते रहते हैं। उन्होंने पिछले दिनों हैदराबाद विमानतल पर यात्री सुविधाओं के लिए धरना देकर पूरे देश के साथ ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें तत्काल कार्रवाई के लिए विवश कर दिया था। वे किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के साथ ही नगरनार स्टील प्लांट के मामले में काफी मुखरता दिखा रहे हैं।