दल्लीराजहरा में खाद्य विभाग की टीम ने राशन दुकान में छापा मार 52 क्विंटल चावल अफरा-तफरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा

0
1000

दल्लीराजहरा – न्यू मार्केट मेन रोड मुख्य बाजार लवली ड्रेसेस के बाजू में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 52 क्विंटल चावल का अफरा-तफरी करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ और 52 क्विंटल चावल की जप्त कर भंडारण कक्ष डौडी भेजा गया, आकस्मिक छापामारावाही कारवाही से शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालको के बीच हड़कंप सी मच गई है, शासकीय उचित मूल्य की दुकान नंबर 1 और नंबर 2 के चावल की अफरा-तफरी किए जाने की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी एच एल बंजारा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी थी जिसके पश्चात् गोपनीय रूप से खाद इस्पेक्टर, और सहायक खाद्य अधिकारी सहित शासकीय उचित मूल्य की दुकान न्यू मार्केट में पहुंचे और संचालक से पूछताछ किए जाने पर गोल मोल जवाब मिला शासकीय चावल का मिलान करने पर 52 क्विंटल चावल स्टॉक से अधिक पाया गया ,जिसके बाद जब्ती की कारवाई की गई समाचार लिखे जाने तक चावल की जब्ती बनाकर डौडी के भंडारण कक्ष में भेजे जाने की कारवाई हुई है | आज 3 दिसंबर को शासकीय उचित मूल्य की दुकान नंबर 1 और 2 में आबंटन चावल आया था परंतु दुकान के संचालक ने दुकान नंबर 2 और 1 के  चावल को न्यू मार्केट लवली ड्रेसेस के बाजू शासकीय उचित मूल्य की दुकान में उतारने और घर के अंदर रखने का कार्य किया था जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रंगे हाथ अफरा-तफरी करते हुए पकड़ा, जिला खाद्य अधिकारी एच एल बंजारा ने बताया कि 52 क्विंटल अफरा-तफरी करते हुए चावल की जब्ती बनाई गई है अन्य कार्यवाही आज 4 दिसंबर को किया जाएगा मामला पुलिस को सौंपा जाएगा अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी वही गरीबों का चावल गरीबों को ना बांटकर स्वयं डकारने वाली स्थिति और शासन के नियमों का उल्लंघन किए जाने को लेकर दोनों दुकानों के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी हो सकती है |

ऐसा बताया जा रहा है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न के अफरा-तफरी किए जाने में डौंडी और दल्ली राजहरा के ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत हो सकती है | परिवहनकर्ता ट्रांसपोर्ट सहयोग नहीं करते तो शायद अफरा-तफरी नहीं किया जा सकता था परिवहनकर्ता और ट्रांसपोर्टर के ड्राइवर लेबर संचालक के खिलाफ में भी कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए उनसे भी पूछताछ होना चाहिए कि वे शासन के नियमों को दरकिनार कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक के आदेश का पालन करते रहे हैं जबकि उन्हें शासन के निर्देशों का पालन करना है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

जिला खाद्य अधिकारी एचएल बंजारा ने बताया कि पिछले कुछ माह से लगातार अफरा तफरी किए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए  आज आकस्मिक छापामारवही कार्यवाही किया गया और 52 क्विंटल अफरा-तफरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा रंगे हाथों पकड़ा चावल की जब्ती बनाई गई है अन्य कानूनी कार्यवाही आज 4 दिसंबर को किया जाएगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is tadap.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png