संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 करोड़ 39 लाख रुपए के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया

0
105

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाटम ,मारकेल 1,धनपूंजी ,चोकावाडा,कस्तूरी,बम्हनी,खम्हारगांव,बाबू सेमरा,गरावंडकला,भाटागुडा में रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत 4 करोड़ 39 लाख 09 हजार रुपए के योजना का भूमि-पूजन किया |

ग्राम पंचायत जाटम में 49.97 लाख रुपए की लागत से निर्मित नल-जल योजना के तहत एक पंप हाउस निर्माण , क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 45 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1490 मीटर जिससे 203 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत मारकेल 1 में 46.70 लाख रुपए की लागत से पावर पंप 2 नग क्लोरिनेशन कक्ष पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1702 मीटर जिससे की 202 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत धनपूंजी में 68.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना में पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष 2 नग, बाउंड्री वॉल , टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 2690 मीटर जिससे की 206 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत चोकावाडा में 36.96 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1440 मीटर जिससे की 194 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत कस्तूरी में 26.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1560 मीटर जिससे की 104 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत बम्हनी में 40.96 लाख रुपए के नल-जल योजना के तहत 1165 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य ग्राम पंचायत खम्हारगांव में 30.21 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1045 मीटर जिससे की 159 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत बाबू सेमरा में 24.69 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 550 मीटर जिससे की 123 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत गरावंडकला में 68.97 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 3 नग, क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल , टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 4380 मीटर जिससे की 252 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत भाटागुडा में रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत 45.71 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 45 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 925 मीटर जिससे की 211 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में कार्य आरंभ कर दिया गया है आने वाले समय में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो जाएगी, जल ही जीवन है और शुद्ध पेयजल से बहुत सी बिमारी से बचा जा सकता है इसलिए हमारी सरकार ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के हमारी सरकार में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is tadap.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, नितिश शर्मा जनपद सदस्य कनक राई,हेमेश्वरी नाग, इंदिरा नायडू ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, नगरनार सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, जलंधर नाग घनश्याम महापात्र लक्ष्मण सेठिया सरपंच जाटम बसंती मंडावी, सरपंच मारकेल 1 बलराम कोकडू , उप सरपंच कमल राम सेठिया, सरपंच धनपूंजी नीलाम्बर नाग, उप सरपंच विजय बिसाइ,चोकावाडा सरपंच बैधनाथ नाग,उप सरपंच डमरूधर बघेल, सरपंच कस्तूरी राजेंद्र बघेल,उप सरपंच देवी सिंह राणा, सरपंच बम्हनी यशोदा साहनी,उप सरपंच समधु बघेल , सरपंच खम्हारगांव लैखन ,गोयल,उप सरपंच पुरषोत्तम कश्यप, सरपंच बाबू सेमरा श्रीमती उषा नाग,उप सरपंच गोपाल बघेल वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव, रामेश्वर बिसाई, गरावंडकला सरपंच सुमित्रा कश्यप,उप सरपंच फरसू राम बघेल,भाटागुडा सरपंच सहित नल जल योजना के सहायक अभियंता श्री जैन एवं श्रीमती राव सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |