ग्राम पंचायत आड़ावाल जनपद पंचायत बस्तर के खेलकूद उत्सव के कार्यक्रम किया गया जिसमे समस्त ग्राम वासी भाग लिए साथ ही विभाग के समस्त उपस्थित अधिकारी गण भी बालीबाल खेल का भरपूर आनंद लिए साथ ही स्कूल छात्र छात्राएं जोर सौर से भाग लिए और कई प्रकार के खेलो का कार्यक्रम किया गया कबड्डी वॉलीबॉल लंबीकूद रस्सी खींच खेल क्या गया इस खेल में सम्मिलित हुए समस्त ग्रामवासी एवं ग्राम मुख्य सरपंच सोमरू राम मौर्य जी पंचायत सचिव रूपसिंह बघेल एवं जनपद सदस्य शक्ति बघेल ग्राम प्रमुख नडगू कश्यप एवं पंच हेमराज बघेल, डमरू बेष्णव, वीरेन्द्र ठाकुर, पारो बघेल एवं बाकी पंच गड़ पंचायत स्तर के समस्त यूयोदय वालेंटेयर साथी विभागीय की ओर से उपस्थित एसडीओपी साहब घनश्याम कामडे, सुरती सारथी एवं एसडीएम सर ओपी वर्मा और तहसीलदार कमल किशोर साहू डाइट के प्राचार्य सुषमा झा एवं बी ओ मोतीराम कश्यप बीआरसी राजेंद्र ठाकुर शैलेंद्र तिवारी भोला राम मरकाम विष्णु यादव सी एस सी शिक्षक गण अनुराधा उईके, राजेश्वरी ध्रुव, ज्ञानेंद्र कुमार आचार्य, सुकांति पैकरा, साइना जिलान, रबिया कुरेशी, विद्या कौशिक, पीला सिंह ठाकुर, जसों बघेल, बलदेव विश्वकर्मा, पी आर नेताम, भगतराम मान सिंह, पीलू कश्यप, कबलू कश्यप, संजना राय चंदानी, धर्मेंद्र पाणिग्रही, रेशमी नेताम, कुमारी हेमलता कश्यप, पुष्प लता नाग आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे |
