प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित 17 परिवारों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

0
201

जगदलपुर, 16 दिसम्बर 2021/कलेक्टर बस्तर द्वारा प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं से पीड़ित 17 परिवारों को 68 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत जगदलपुर तहसील के ग्राम अघनपुर छत्रपति शिवाजी वार्ड निवासी उमेश की मृत्यु आग में जलने से पत्नि जुली को, तिरिया निवासी मानसिंग की मृत्यु नाला के पानी में डूबने से पिता लखमू को, ग्राम आड़ावाल के साहादेई की मृत्यु सांप काटने से पिता लछिन्धर को, बकावण्ड विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम छिन्दगांव की सोनदई की मृत्यु सांप काटने से पति धनुर्जय को और ग्राम भिरेण्डा के मंगल की मृत्यु तालाब के पानी में डूबने से पिता भागरथी को, ग्राम बारदा के तुलेश्वर की मृत्यु नदी पानी में डूबने से पत्नी सविता को, ग्राम राजनगर के साहिल की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से माता तुलसा को, ग्राम बेलपुटी के धरम की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी रामबती को, ग्राम उलनार के चन्द्रो की मृत्यु कुआं में डूबने से पत्नी सुबरनो को, ग्राम पोटियावण्ड के मानसिंह की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से पत्नी चैती को, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मांदर के लच्छीन की मृत्यु नाला पानी में डूबने से पत्नि दशमी को, ग्राम मारडूम के बोमड़ा की मृत्यु सांप काटने से पत्नी सुबली को, बास्तानार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बिरगाली के सुरेश की मृत्यु सांप काटने से पिता रमेश को, ग्राम बिरगाली की मीना की मृत्यु पानी में डूबने से पिता मासो को, ग्राम बिरगाली के जुगधर की मृत्यु सांप काटने से पत्नी कमला को, दरभा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ग्राम तोयनार के ललिता की मृत्यु सांप काटने से पिता जागरा को, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम कुदालगांव के रामोबाई की मृत्यु नदी में डूबने से बहन धनमती को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg