दल्लीराजहरा – आज दिन शुक्रवार को दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास एक अज्ञात युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा हुआ है | बताया जा रहा है कि युवक की मृत्यु मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई थी | मृतक के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है | आज रेल्वे क्षेत्रीय मण्डल के ADRM आये हुए है भारी संख्या में आरपीएफ एवं पुलिस बल होने के बावजूद मृतक का शव 1-2 घंटे से ऐसे ही लावारिस हालत में पड़ा हुआ है रेल्वे कर्मचारी ADRM के आवभगत में जुटे हुए है एक तरह से कहा जाये मानवता पूरी तरह से मर चुकी है | इस प्रकार लावारिस हालत में पड़े शव को यदि कोई जानवर नुकसान पहुंचाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?
काफी समय से नगरवासियों एवं आसपास के लोगों द्वारा ओवरब्रिज की मांग की जा रही है किन्तु रेल्वे प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है जिसके कारण कई अनगिनत लोग मौत के मूंह में समा चुके है |
लावारिस शव के सम्बन्ध में आर. बिश्नोई ADRM से इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कहा कि मेरी जवाबदारी नहीं है जिनका काम है वे देखेंगे हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते | आप लोगों को ज्यादा चिंता है तो शव को आप लोग हटवा दीजिये, इस पर सिटी मीडिया संवाददाता द्वारा कहा गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र एवं कानूनी प्रक्रिया होने की वजह से हम यह कार्य नहीं कर सकते किन्तु हमारे द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुला लिया गया है किन्तु आपके अधिकारीयों की अमानवीयता पर आपका उनका पक्ष लेना एवं उन्हें कार्यवाही न करने के लिए कह हमें कार्यवाही करने को कहना आपके कार्यपद्धति एवं व्यक्तित्व को बताता है |
स्टेशन मास्टर से लावारिस शव के सम्बन्ध में पूछे जाने पर कहा कि इसकी सुचना जीआरपी टीम को दे दी गई है |
मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना – देखें किस प्रकार एक लावारिस शव पड़े होने के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी पार्टी करने में लगे हुए है
ADRM से मिलने पहुंचे रेल्वे कॉलोनी के ठेका सफाई कर्मचारीयों को अधिकारीयों द्वारा मिलने नहीं दिया गया | ठेका श्रमिकों ने बताया कि 09/12/2021 से रेल्वे कॉलोनी की सफाई कार्य बंद करवा दिया गया है एवं उन्हें नवम्बर माह का भी भुगतान नहीं किया गया है | 10 दिनों से रेल्वे कॉलोनी का सफाई कार्य बंद है | सफाई कर्मचारियों में अशोक कुमार, बंशी राम, मधुलता, आदिलक्ष्मी, वरलक्ष्मी, अग्रोतींन बाई, कुमारी बाई, भीम यादव, अर्चना, कोकिला एवं अरुण स्टेशन पहुंचे थे इस सम्बन्ध में पत्रकारों द्वारा सफाई के सम्बन्ध में पूछे जाने पर ADRM यह जवाब दिया गया कि सफाई व्यवस्था से आप लोगों को क्या मतलब, आप लोग पत्रकार है रेलवे कर्मचारियों की समस्या है वे अपनी समस्या बताएँगे | अधिकारीयों की इस प्रकार का बर्ताव संवेदनहीनता एवं लोकतंत्र के चौंथे स्तम्भ का अपमान है |
विशेष सूचना :
आज मालगाड़ी के पलटने के कारण रेल्वे की यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रहेगी दोपहर को आने वाली डेमू पैसेंजर रायपुर से केवटी जाने वाली ट्रेन आज 3 घंटे की देरी से आएगी |