बस्तर जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर ने प्रस्तावित नोटरी एक्ट में संशोधन के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर नितिन पैकरा को सौंपा
उक्त नोटरी एक्ट संशोधन अधिनियम 2021 के प्रावधानों को अधिवक्ता हितों के विरुद्ध बताते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री, मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेज चुका है |
जिला अधिवक्ता संघ ने कहा की जिस तरह से इस संशोधन अधिनियम में नोटरी के कार्यकाल को केवल पांच पांच वर्ष के लिए दो बार अथवा अधिकतम 15 वर्ष के लिए सीमित करने का प्रस्ताव दिया है वह अपने आप में अप्रत्याशित है इससे अधिवक्ता के हितों पर कुठाराघात होगा जिला अधिवक्ता संघ इस संशोधन प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करता है |
इस तरह पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी,सचिव भुपेंद्र सिंह ठाकुर, महिला उपाध्यक्ष प्रीति वानखेड़े, कोषाध्यक्ष दीनबंधु रथ, कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार झा,ऋषि तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता डी सूर्य प्रकाश राव, बसंत यादव उपस्थित रहे |