विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) एवं प्रयागराज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज (इलाहाबाद) के पथ्थर गिरजाघर चौराहे पर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रही आशा बहनों के प्रर्दशन में पहुंच उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें समर्थन दिया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव तथा प्रयागराज दक्षिण विधानसभा चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने कहा की आशा बहनों की मांग जायज है और पूरा कांग्रेस परिवार आशा बहनों के समर्थन में खड़ा है उन्होंने कहा की हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आशा बहनों का मानदेय बढ़ाया गया है और यदि यहां हमारी सरकार बनती है तो आपकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरा किया जाएगा आशा बहनों ने कोरोनावायरस संक्रमण काल में जिस तरह से कार्य किया है उनका मानदेय उस तुलना में बहुत कम है यह बढ़ना ही चाहिए |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा प्रयागराज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान,गंगापार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव, जमुना पार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण तिवारी, इलाहाबाद के प्रभारी महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष नफीस अनवर, वरिष्ठ नेता सुशील मिश्रा,दिव्य जायसवाल उपस्थित रहे |