वर्ष की पहली क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में हुई संपन्न

0
277

पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रभावी बीट व्यवस्था के साथ बेसिक पुलिसिंग पर दिया जोर

बालोद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज वर्ष 2022 की प्रथम क्राइम मीटिंग आयोजित की गई| जिसमें सर्वप्रथम जिला अभियोजन के अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारियों को विवेचना के दौरान होने वाली गलतियों से अवगत कराया गया तथा एनडीपीएस एक्ट, मर्ग जांच एवं आईपीसी तथा माइनर एक्ट की बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा पिछले वर्ष 2021 के पुलिस थानों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान वर्ष 2022 की योजनाओं के बारे में थाना प्रभारियों को अवगत कराया। पिछले वर्ष के हर पेंडिंग अपराध के बारे में थाना प्रभारियों से चर्चा की गई तथा उनके निराकरण हेतु सुझाव पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया, साथ ही अपराध के निराकरण हेतु थाना प्रभारियों की प्रशंसा की गई। पेंडिंग मर्ग, पेंडिंग शिकायत, पेंडिंग 173 (8 )सीआरपीसी के मामले में सघन चर्चा की गई तथा शीघ्र निराकरण हेतु आदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराध,चिटफंड के प्रकरण चोरी तथा नकबजनी के प्रकरण में शीघ्र निकाल हेतु आदेश थाना प्रभारियों को दिये गये। प्रभावी बीट व्यवस्था के साथ बेसिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए सहयोगी पुलिस बनने हेतु पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए एवं पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को ईनाम देने की भी घोषणा की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

क्राइम मीटिंग में अति.पुलिस अधीक्षक डी.आर पोर्ते, डीएसपी हेड क्वार्टर नवनीत कौर, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, एसडीओपी गुंडरदेही एसएस मौर्य ,डीएसपी बोनीफास एक्का व समस्त थाना प्रभारी जिला बालोद के उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png