जनपद सदस्य संजय बैस ने लंच बॉक्स की व्यवस्था स्वयं के खर्चे पर कर आँगन बॉडी केंद्र के 155 बच्चों के लिये गर्म भोजन लेकर घर घर पहुचे

0
118

आज जनपद सदस्य संजय बैस ने कुसुमकसा के समस्त आँगन बॉडी केंद्र के 155 बच्चों के लिये गर्म भोजन लेकर घर घर पहुचे उसके लिये लंच बॉक्स की व्यवस्था अपने स्वयं के खर्चे पर वितरित किये आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जनपद सदस्य संजय बैस को उन्होंने बताया था कि बच्चों को गर्म भोजन देने में टिफिन की दिक्कत आता है | बच्चे अपने घर से कुछ भी बर्तन ले आते है जिसमे हमे देने में दिक्कत का सामना होता है | संजय बैस ने तुरंत समस्या समझते हुए बच्चों के लिये 155 टिफिन बॉक्स की व्यवस्था किये | संजय बैस ने बताया कि हमारे गाँव के बच्चे आंगनबाड़ी में कुछ भी बर्तन से भोजन लेने जा रहे थे सबको एक समान ऐसी व्यवस्था हो जो सबको समान लगे और उनको पर्याप्त भोजन मिल सके इस लिये उनके लिये लंच बॉक्स की व्यवस्था किये है और इस कोरेना कार्यकाल में बच्चों की ऊर्जा और पौष्टिकता मिलते रहे जिससे बच्चे हष्ट पुष्ट स्वस्थ रहे करके बच्चो को टिफिन की व्यवस्था किये है |

कुसुमकसा के सरपंच ने बताया कि कोरेना कार्यकाल के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बन्द है परंतु बच्चो को घर घर गर्म भोजन देना है | गर्म भोजन देने के लिये हमारे जनपद सदस्य संजय बैस जी का मैं आभार व्यक्त करता हु | उनका यहाँ कार्य प्रशंसनीय है | आँगन बॉडी के सुपरवाइजर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि 6 वर्ष से 10वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र बन्द के बावजूद उनको गर्म भोजन देना है आज हमको 155 बच्चो के लिये टिफिन की व्यवस्था हमारे जनपद सदस्य संजय बैस किया है मैं अपने पूरे आंगनबाड़ी स्टाप की तरफ से उनका दिल से धन्यवाद देती हूं इस टिफिन बॉक्स वितरण में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे उपसरपंच दीपक यादव डॉ नसीम खान देवराज जैन योगेंद्र सिन्हा होमन कौशिक गिरजा सिन्हा स्वेता श्रीवास्तव उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg