जगदलपुर – अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई दिनांक 11.01.2021 को सोनू बढई के टीम द्वारा व मोबाइल पर मुखबीर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति एक लाल काला रंग का मोटर सायकल बजाज पल्सर कमांक-CG.04.CT.7383 में अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर परिवहन कर जगदलपुर होते रायपुर जायेगें की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान फारेस्ट नाका के पास ग्राम आसना पहुंचा। जहाँ पर ओडिशा की ओर से आने वाली सड़क पर घेराबदी कर उक्त बताये हुलिये के वाहन मोटर सायकल आते दिखा, जिसके पास रखे प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना पर दोनो व्यक्तियों को रोककर मोटर सायकल से उतरवाकर पुछताछ किया गया। जिन्होने अपना नाम 1. शरद कमार सोनी पिता स्व० त्रिवेणी प्रसाद सोनी उम्र 19 साल नि0 कशालपुर मलसाय तालाब के पास जानकी भवन के सामने रायपुर(छ0ग0) 2. आनंद कुमार पिता महेन्द्र कुमार उम्र 19 साल नि0 ग्राम सैदाबाद अमोरा, थाना हंडिया, जिला-इलाहबाद (उ0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे 21.650 किलोग्राम कीमती-1,10,000/-रूपये एवं लाल काला रंग का मो0सा0 क्रमांक-बजाज पल्सर कमांक-CG.04.CT.7383 को जप्त किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू में सउनि0 नीलाम्बर नाग, आरक्षक क्रमांक 1093 रवि सरदार, आर020 1238 चंद्रकुमार कवंर, आर0क0 1103 रामसिंग कश्यप, आर0क0 1067 बबलु ठाकुर, आर0क0 334 | आरोपी का कृत्य 20(ख) एन0डी0पी0एएस० एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप020 14/2020 धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एएस0 एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी- 1. शरद कुमार सोनी पिता स्व0 त्रिवेणी प्रसाद सोनी उम्र 19 साल नि0 कुशालपुर मलसाय तालाब के पास जानकी भवन के सामने रायपुर(छ0ग0)। आनंद कुमार पिता महेन्द्र कुमार उम्र 19 साल नि0 ग्राम सैदाबाद अमोरा, थाना हंडिया, जिला-इलाहबाद (उ0प्र0)। गांजा 21.650 किलोग्राम कीमती-1,10,000/- रूपये। मो0सा0 क्रमांक-बजाज पल्सर क्रमांक-CG.04.CT.73831 बरामदजप्त वाहन