जैतगिरी में नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम, उमड़ा जनसैलाब -बस्तर के विधायक लखेश्वर बघेल ने किया भव्य आयोजन -सांसद दीपक बैज ने भी की कार्यक्रम में शिरकत, सराहा विधायक बघेल की पहल को
जगदलपुर. बस्तर जिले का जैतगिरी गांव समृद्ध आदिवासी पर्व परम्परा और आदिवासियों की लुभावनी संस्कृति की सुगंध से सुवासित हो उठा था. चारों ओर ढोल, मांदर की थाप और आदिवासी लोकगीतों की गूंज सुनाई दे रही थी. गांव में आदिवासी ही नहीं, बल्कि दूसरे समुदायों के भी हजारों लोग उमड़ पड़े थे. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल सांसद दीपक बैज यह मनमोहक नजारा देख अभिभूत और आल्हादित हो उठे. उनके मुंह से बरबस ये बोल निकल पड़े- ऐसी ही संस्कृति और परम्पराओं से ही हमारी पहचान सैकड़ों सालों से क़ायम है बैज ने इस भव्य आयोजन के लिए विधायक लखेश्वर बघेल की जमकर तारीफ़ की. बकावंड ब्लाक के ग्राम जैतगिरी में हर साल की तरह इस साल भी नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों को आदिवासियों के परंपरागत पर्व- त्योहारों तथा संस्कृति से जोड़े रखने के उद्देश्य से बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल हर साल नवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में जैतगिरी में यह आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारे बस्तर में बारह महीने त्योहार का सिलसिला चलते रहता है। आमूस, हरियाली,नवाखानी दीपावली, दीयारी, मेला मंडई इस तरह बारह महीने हम आदिवासी अपनी संस्कृति और पर्व- परम्पराओं के साथ जुड़े रहते हैं। बैज ने कहा कि इन त्योहारों को धूमधाम से हम सभी आदिवासी भाई- बहन मना सकें इसके लिए को हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने त्योहारों पर अवकाश की व्यवस्था कर रखी है. ऐसा कर सरकार ने बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोए रखा है। बैज ने कहा कि भाई लखेश्वर बघेल जब से विधायक बने हैं तब से लगातार नवाखानी त्यौहार सार्वजनिक तौर पर मनाते आ रहे हैं. यही नहीं ऊर्जावान विधायक बघेल आपके क्षेत्र के लिए बेहतर काम भी करते आ रहे हैं. ऐसे ही जोशीले और कर्मनिष्ठ विधायक की जरुरत बस्तर क्षेत्र को रही है. बघेल की लोकप्रियता की झलक उद्बोधन के दौरान सांसद दीपक बैज ने भीड़ में बैठी महिलाओं से पूछा कि लखेश्वर बघेल को अपना विधायक फिर से बनाना है कि नही तब महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनो हाथ उठा कर कहा कि लखेश्वर भैया को ही फिर से हम अपना विधायक बनाएंगे. जनता के दिलों में बघेल के प्रति अगाध प्रेम को देख सांसद श्री बैज ने बघेल की तारीफ करते हुए कहा आपके विधायक क्षेत्र से लेकर विधानसभा सदन तक में लगातार लड़ते आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार नहीं थी तब भी बघेल आप लोगों के लिए संघर्ष करते रहे हैं और आज भी आपके लिए काम कर रहे हैं. वे आपके लिए दिन -रात चौबीसों घण्टे काम करने के लिए तत्पर रहते हैं। निश्चित रूप से ऐसे सजग और जुझारू विधायक के रहने से ही क्षेत्र का समग्र विकास हो पाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार बेहतर कार्य कर रही है, जिससे बस्तर को भी लाभ मिल रहा है। बैज ने भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में लखेश्वर बघेल समेत सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. देवी -देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संजोए रखें संस्कृति को : बघेल समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ के बीच आज भी हम आदिवासियों का अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़े रहना हम सभी के लिए गर्व का विषय है. बघेल ने इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि इस साल भी क्षेत्र के सामाजिक जनों के साथ मिलकर नवाखाई जोहार कार्यक्रम मानाने का सौभाग्य उन्हें मिला. उन्होंने कहा कि जबसे उनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ है तबसे वे इस पर्व को जनता के साथ सादगी पूर्वक मनाते आ रहे हैं और इस परम्परा को संजोए रखा है. नवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम का आयोजन हर साल अलग-अलग ग्राम पंचायतों में किया जाता है. इससे विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से मेल मुलाक़ात का सुअवसर प्राप्त हो जाता है. बघेल ने समाजिकजनों ख़ासकर युवा पीढ़ी से अपील की कि हम सभी अपने पर्व- त्योहारों और संस्कृति तथा पूर्वजों की धरोहर को संजोए रखें एवं आने वाली पीढ़ियों को भी इनसे जोड़ें. कार्यक्रम में 37 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक लखेश्वर बघेल,ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल, जानकी सेठिया, माता पुजारी जैतगिरी, दिनेश यदु, जगमोहन बघेल, शिवराम बिसाई, आशीष मिश्रा, धनुर्जय कश्यप, समलू कश्यप,nजिला पंचायत सदस्यगण,सभी जनपद सदस्य बकावंड,समस्त सरपंच बकावंड, भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे |