प्रदेश भर में धान खरीदी केंद्र पर भाजपा किसान मोर्चा ने दिया धरना
रायपुर, 31 जनवरी 2022 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह आरंग विकासखंड के ग्राम फरफौद सोसाइटी के धरना में शामिल हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान जब तक सरकार खरीद नहीं लेती तब तक धान खरीदी बंद नहीं होना चाहिए धान खरीदी विलंब से शुरू होने के कारण व बारदाना के कमी बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को धान बेचने में बहुत कठिनाई हुई है प्रदेश के किसान लगातार खाद की कमी व खाद की कालाबाजारी से परेशान हैं चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा किए गए जन घोषणापत्र पर का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है गांव गांव में लोग भूपेश सरकार को लबरा सरकार के नाम से जानने लगे हैं उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीदी का समय बढ़ाएं और शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा किसान मोर्चा आगे भी बड़ा आंदोलन करने बाध्य होंगा। इस धरना में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू पूर्व संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव अनिल नायक सहित अनेक भाजपा के नेता उपस्थित थे ।
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह नगरी ब्लाक के बोरई सोसाइटी में किसानों के साथ धरना दिया एवं राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया । किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल आज कोरिया जिला के खडगवां सोसाइटी में सैकड़ों किसानों के साथ धरना दिया एवं धान खरीदी का समय 15 फरवरी तक बढ़ाने की मांग की एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।