कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग जगह में गुम हुये दो मोटर सायकल को तत्काल ढुंढकर, प्रार्थी को वापस किया गया

0
105

पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी मोहन यादव निवासी डोकरीघाट पारा जगदलपुर ने उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 29.01.2022 को प्रार्थी अपना मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स क्रमांक-C G 17 K S 7892 उत्कल भवन के पास खड़ा किया था। जो रात्रि 12ः00 से 12ः30 बजे के लगभग वापस आकर देखा मोटर सायकल वहाॅ पर खड़ा नहीं था। इसी प्रकार प्रार्थी मोईन अहमद निवासी तोंगपाल ने दिनांक 29.01.2022 को अपना मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक-C G 17 K S 6713 को बबलु सोनी के घर पास, प्रतीत आटो गैरेज के पास खड़ा किया। जो कुछ समय बाद वापस आकर देखा स्कुटी वहां पर नहीं था कि दोनो प्रार्थी से लिखित आवेदन प्राप्त किया गया।

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, रनेश सेठिया,पीयुष बघेल एवं सउनि0 नरहरि वैष्णव, प्रआर0 चोवादास गेंदलें एवं आरक्षक प्रकाश नायक के हमराह टीम के द्वारा तुरंत घटनास्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पता तलाश एवं खोजबीन किया जा रहा था। जो खोजबीन के दौरान दिनांक 31.01.2022 को महादेवघाट पारा में मोटर सायकल क्रमांक-C G 17 K S 7892 तथा स्कुटी क्रमांक-C G 17 K M 6713 भैरमदेव वार्ड में लावारिस हालात में खड़ा हुआ मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीक पष्चात् मोटर सायकल एवं स्कुटी को सुपुर्दनामा पर दिया गया। वाहन मिलने पर दोनो प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ व बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

गुम हुये मोटर सायकल जो प्राथी को वापस किया गया-

  1. मो. सा. एचएफ डिलक्स क्रमांक- CG17 ks7892
  2. मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक-c g 17 k M 6713
This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg