बुनियादी साक्षरता और गणित (एफएलएन) पर शिक्षक करें कार्य डीईओ

0
266

लापरवाह शिक्षको को चिन्हाकित कर उच्च कार्यालय को अवगत कराएं

जिला शिक्षा अधिकारी ने बस्तर ब्लॉक के बीईओ बीआरसी सीएसी की बैठक ली

जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बस्तर ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय में बीईओ, बीआरसी,सीएसी की बैठक ली । शासन के दिया निर्देशो का पालन करने का निर्देश देते कहा कि शालाओ में गुणवक्ता उक्त शिक्षा तभी सम्भव होगा जब संकुल समन्वयक अपनी जवाबदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।तभी बच्चो के शैक्षिक स्तर पर सुधार हो सकता है।जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बैठक में कहा कि शिक्षक समय पर शाला नही आते हैं तो बीईओ कार्यवाही करें। प्रत्येक संकुलों से लापरवाह शिक्षको की जानकारी कार्यालय में देवे।जिसमे राज्य शासन के निर्देशो अनिवार्य रूप से पालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया विकासखंड के समस्त संकुल समंवयक को संबोधित करते हुए भारती प्रधान ने कहा राज्य स्तर पर भाषाई एवं गणित कौशल विकास के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए 14 सप्ताह 100 दिन का मॉड्यूल तैयार कर सभी शालाओं को उपलब्ध करवाया गया है ।प्रत्येक सप्ताह के लिए भाषा एवं गणित का कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है जिसमें आरंभिक स्तर पर बच्चों के भाषाई एवं गणित कौशल सीखने पर जोर दिया गया है। जिसका मूल्यांकन तृतीय पक्ष के माध्यम से किया जाएगा ।

इस पर विशेष ध्यान देवे।किसी भी स्थिति में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर शिक्षक पूरी सजगता वह ईमानदारी के साथ कार्य करें। ऐसे शिक्षक जो कार्य के प्रति उदासीन रहते हैं।, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन शिक्षकों का नाम प्रस्तावित करने का भी निर्देश बैठक में दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में कहा कि मध्यान भोजन सभी शालाओं में गुणवत्ता युक्त बने इसके लिए शाला प्रबंध समिति एवं महिला स्व सहायता समूह जो भोजन बनाने की जवाबदारी निभा रही हैं। शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से भोजन की गुणवत्ता का भी आकलन करवाया जाए। सभी शालाओं की रंगाई पुताई सहित साफ सफाई अनिवार्य रूप से पूर्ण हो मध्यान भोजन रसोई कक्ष भी साफ सुथरा हो इसका विशेष ख्याल रखे। संकुल समन्वयक प्रतिदिन शालाओं की मॉनिटरिंग के साथ-साथ बच्चों की गुणवत्ता का भी आकलन करें ।कमजोर बच्चों के लिए शिक्षक क्या कार्य कर रहे हैं इसकी पूरी सतत निगरानी भी रखे। बैठक में मुख्यरूप से जनपद उपाध्यक्ष,मोहन मौर्य,बीईओ अरुण देवांगन, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर एबीईओ सुशील तिवारी,मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।