जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का फूंका पुतला.

0
92

🟥 केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा कांग्रेस हुई आक्रामक.

🟥 पटेल के बयान से भाजपा का किसान विरोधी चेहरा हुआ उजागर–राजीव शर्मा

🟥 भूपेश सरकार अपनी सफल योजनाओ के क्रियान्वयन के कारण देश के रोल मॉडल के रूप में पहचाने जा रहे है….

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान पर अग्रसेन चौक के पास जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन कर तगड़ा विरोध प्रदर्शन के साथ जमकर नारे बाजी की।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के द्वारा दिए गए बयान का कटाक्ष करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की किसान व जनता जनार्दन के हितों की रक्षा और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हर प्रयास कांग्रेस की भूपेश सरकार कर रही है किसी भी स्थिति में किसानों पर कर्जा नहीं रहने देगी। श्री शर्मा ने प्रह्लाद पटेल के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की और कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है भाजपा कितनी बड़ी किसान विरोधी है मंत्री के बयान ने भाजपाई मानसिकता को उजागर कर दिया है यही वजह थी कि डॉ रमन सिंह की सरकार में किसानों को धान का समर्थन मूल्य ₹2100 रुपये सहित ₹300 धान का बोनस तक नहीं दिया किसानों का कर्जा माफ नहीं किया खाद के दाम बढ़ा दिए भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है, जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के साथ कभी भेदभाव और सौतेला व्यवहार नहीं किया उनकी मांगों के अनुरूप संसाधन मुहैया कराया गया था जिसकी वजह से यूपीए के शासनकाल में लगभग सभी राज्य अपनी संसाधनों और सुविधाओं से फल फूल रहा था मगर आज दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा शासित देश में कांग्रेस शासित राज्यों के साथ केंद्र की मोदी सरकार सौतेला व्यवहार करने पर आमदा है और उनके मंत्री चुनावी आमसभा में झूठी और मन गलत बयान बाजी कर लोगों को दिन दिग्भ्रमित करने पर लगी हैं जिसका कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है और आगाह करती है कि कांग्रेस शासित राज्यों में भाजपा के मंत्री अपने कुंठित मानसिकता पर लगाम कसे अन्यथा विरोध का सामना करने तैयार रहे।

पुतला दहन कार्यक्रम में सतपाल शर्मा, बटोही झा, सुभाष गुलाटी, मिंटू कर, सुरेंद्र झा, अमर सिंह, कौशल नागवंशी, राजेश चौधरी, हरिशंकर सिंह, जोहन सुता, छविश्याम तिवारी, मोईन अख्तर, राकेश मौर्य, जीशान कुरैशी, नरेंद्र तिवारी, एस दन्तेश्वर राव, योगेश पानीग्राही अजय बिसाई, आदित्य बिसेन, सैमुअल नाथ, जावेद खान, अंकित सिंह,शाहनवाज खान,सन्दीप दास, राम साहू, अरुण गुप्ता, अरूपानन्द, मनोहर सेठिया, सत्या ठाकुर, तरनजीत सिंह, फैजल नवी, माज़ लीला, सन्तोष, अभिषेक गुप्ता, नीलम कश्यप, सोनसाय बघेल, चन्दन लहरे, जितेश्वर ध्रुव, सिब्बू निराला,राहुल निराला,सुनील ठाकुर,बेनीराम,कृपाशंकर, लोकेश चौधरी, आशीष आनन्द,विक्की नायडू, रोहित शर्मा, परवेज खान,गौरव अयंगर सहित प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।