आपराधिक तत्वों के विरूद्ध बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही, आदतन बदमाशों को जिला बदर किया

0
108

🔅 05 बदमाशों पर कार्यवाही।

🔅 छत्तीसगढ राज्य सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही।

🔅 आदेश पश्चात जिले की सीमा में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिले में प्रभावी पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में आपराधिक तत्व एवं आदतन बदमाश जो शहर में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं अथवा आपराधिक गतिविधियों में लम्बे समय से सक्रिय है या जिनकी उपस्थिति से शहर का माहौल प्रभावित हो रहा है एवं जिन बदमाशों के गतिविधियों में सुधार की संभावना नही है ऐसे बदमाशों पर कार्यवाही करने हेतु जिले के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था।

जिस तारतम्य में जगदलपुर शहर के आदतन निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की सूची तैयार किया गया है जिसके अन्तर्गत थाना सिटी कोतवाली एवं बोधघाट अन्तर्गत 05 आदतन बदमाशों की सूची तैयार कर छत्तीसगढ राज्य सुरक्षा कानून के अन्तर्गत जिला बदर हेतु प्रतिवेदन थाना प्रभारियों के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर को भेजा गया एवं उक्त प्रतिवेदन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा अनुशंसा सहित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर को भेजा गया है। जिला बदर के संबंध में जिला दण्डाधिकारी से आदेश उपरांत ऐसे बदमाशों को जिले की सीमा के भीतर प्रवेश की अनुमति नही होगी।

जिन आदतन बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है उनमें थाना कोतवाली अन्तर्गत (1) राजा उर्फ टांगरी पिता कन्हैया उम्र 35 वर्ष निवासी कालीपुर अटल आवास। (2) राकेश सेटटी उर्फ मूली पिता तन्गवेल सेटटी उम्र 35 वर्ष निवासी इतवारी बाजार जगदलपुर (3) रूपेश निषाद उर्फ सूरज पिता मणीशंकर निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी प्रतापगंज पारा जगदलपुर। (4) इमू उर्फ इमरान खान पिता शब्बीर हुसैन उम्र 31 वर्ष निवासी इतवारी बाजार जगदलपुर एवं थाना बोधघाट अन्तर्गत 01 बदमाश जिनमें (5) संजू पिता मेवालाल उम्र 32 वर्ष निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर है जिनके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3, 5 के अन्तर्गत किया गया है।