आखिरकार छत्तीसगढ़ में उपचुनाव फिर जीत गई कांग्रेस

0
198

जहां एक और कई राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी लगातार हार रही है ,हारते हारते आज देश में सिर्फ 2 राज्यों में सरकार रह गई है ।वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद से ही लगातार चौथी उपचुनाव खैरागढ़ में कांग्रेस को जीत मिली है। इससे पहले दंतेवाड़ा, चित्रकूट, मारवाही में कांग्रेस उपचुनाव जीत चुकी हैं। रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो अन्य राज्यों के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीर्तिमान स्थापित कर रही है परंतु छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हुआ है जिसके चलते विधानसभा  उपचुनाव में लगातार हार मिल रही है। माना जाता है कि 2018 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार की मुख्य वजह 15 साल के शासन की सत्ता विरोधी लहर ,टिकट वितरण और कांग्रेस का घोषणा पत्र था।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

परंतु वर्तमान परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का वही रवैया आम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के सोच से परे है, लगातार हार से भारतीय जनता पार्टी शायद सबक सीखे और आसन्न चुनावों में नए चेहरों को अवसर दें । खैरागढ़ उपचुनाव के पश्चात बालोद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू ने कहा कि यह कांग्रेस की जीत नहीं है ,प्रशासन की जीत है ।प्रशासन ने जिस तरह से चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम किया है वह उजागर हो चुका है। भूपेश सरकार ने खुलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, प्रशासन ने जैसे तैसे उपचुनाव तो जीतवा दिया पर परंतु आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और राज्य में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। वही कुछ भाजपा दिगज नेताओं का कहना हैं की जीत का बड़ा कारण हैं की जिले की घोषणा रही सता का लाभ उठा कर आचार सहिता में भी इस तहर की घोषणा कर जीत हासिल की, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू  ने कहा कि खैरागढ़ की जीत भूपेश सरकार की छत्तीसगढ़ की जनता के लिए किए जा रहे हैं कार्यों की जीत है, कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है। खैरागढ़ का चुनाव जीतकर सेमीफाइनल जीत चुके हैं ,आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा जीतकर फाइनल भी जीतेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is k-g-f-2-1024x1024.jpg