लौह अयस्क की तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा कर एएम/एनएस को बेवजह किया गया बदनाम

0
85

झूठे आरोपों से एएम/एनएस की छवि हुई धूमिल

किरंदुल – विगत दिनों बैलाडीला से लौह अयस्क (आलू माल) तस्करी करते हुए, तीन ट्रक को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया था। पकड़े गए आरोपियों द्वारा आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील की वेस्ट मटेरियल ट्रक में होने की बात कही गई थी। इस संबंध में एएम/एनएस द्वारा सारे आरोपों का खंडन करते हुए प्रेसविज्ञप्ति जारी किया गया। कंपनी ने कहा कि दिनांक 20-21 अप्रैल 2022 को विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पॉर्टल्स में प्रकाशित हुई तथाकथित लौह अयस्क तस्करी से संबंधित ख़बरों में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कंपनी का नाम उल्लेखित करते हुए मामले में संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। इस मामले में एएमएनएस इंडिया द्वारा अधिकारिक रूप से स्पष्टीकरण देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की जा रही है. कथित तीन ट्रकों में आयरन डस्ट के साथ आलू पत्थर की कथित अवैध परिवहन के मामले में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कंपनी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संलिप्तता नहीं है।

उक्त मामले में ज़ब्त किए गए ट्रकों एवं उसमें ले जाए जा रहे सामानों से कंपनी का कोई संबंध नहीं है। उक्त ट्रक ड्राइवर के पास एएमएनएस कम्पनी का कोई भी अधिकृत दस्तावेज नहीं है। यदि किसी भी प्रकार के काग़ज़ात प्रस्तुत किए गए हैं तो वह फ़र्ज़ी है, और जाँच का विषय है। कम्पनी का पक्ष लिए बिना कथित अवैध लौह तस्करी के मामले में कंपनी के नाम का उल्लेख करना पूरी तरह से ग़लत है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच जारी है और कंपनी को स्थानीय प्रशासन और जांच दल पर पूरा भरोसा है कि वो इस तरह की घटनाओं पर निष्पक्ष जाँच के बाद अपना निष्कर्ष निष्कर्ष निकलेंगे और क़ानूनी कार्यवाही करेंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरे मामले की जांच के दौरान आवश्यकता होने पर कंपनी प्रशासन को पूरा सहयोग करेगी। इस सबंध में प्रकाशित ख़बरों में बिना किसी आधार के आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया कंपनी का होने की वजह से कंपनी की छवि धूमिल हो रही है। ऐसी भ्रामक खबरों के लगातार प्रकाशन की स्थिति में कंपनी द्वारा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई का रास्ता चुना जा सकता है।