घटना गुंडरदेही ब्लॉक से 5 किलोमीटर दूर ग्राम कलंगपुर का है जो ग्राम खलारी निवासी कुंदन साहू डीजे बजाने कलंगपुर नेमीचंद के यहां गया था। जहा दल्ली राजहरा से ग्राम कलंगपुर बाराती आये थे। बाराती स्वागत में डीजे साउंड से परघनी स्वागत कर नाचते गाते आ रहे थे। तभी नेमी निषाद के घर के सामने रात्रि 08.00 बजे पहुंचे थे। बताया जा रहा हैं की उसी समय डेविड ठाकुर द्वारा गौरी गौरा साउंड बजाओ कहकर बोलने लगा। दूल्हा पक्ष द्वारा गौरी गौरा जसगीत बजाने से साफ मना किया था। गौरी गौरा पार बजाने से दूल्हे राजा को देव चढ जाता है।

इस कारण बजाने से मना किये थे। गौरी गौरा पार नहीं बजाने की बात पर से डेविड ठाकुर द्वारा आक्रोशित होकर मां बहन की अश्लील गाली देते हुए गौरी गौरा पार बजाने बोल रहा हूं। तुम लोग बजा नहीं रहे हो। डेविड ठाकुर डीजे वाहन में चढकर जानबूझकर डीजे साउंड सामान को लात से मारकर तोड कर नुकसान किया है, और डीजे बजा रहे कुंदन लाल साहू को आज तुम्हें जान से मार दूंगा कहते हुए अपने पास में रखे धारदार चाकू से कुंदन लाल साहू के पीठ में लगातार चार जगह चाकू मारकर घायल कर दिया और वहा से भाग गया। साथ ही उसके साथी को सिर में हल्का चोट आया हैं, घटना के बाद कुंदन लाल साहू को घायल अवस्था में उपचार हेतु गुण्डरदेही सामूदायिक स्वास्थ केंद्र अस्पताल में भर्ती किया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

