दल्ली राजहरा :- कल दल्ली राजहरा शहर के दुर्गामंदिर ( रेलवे कॉलोनी ) में एक शाम हनुमान जी के नाम से भव्य हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व मातृशक्ति संगठन सहित शहर के समस्त समाज,हनुमान भक्तों को इस आयोजन में शामिल होने कहा गया है। विहीप के इस आयोजन को लेकर शहर में सनातन हिंदू धर्मसेवको में उत्साह बना हुआ है। और सभी लोग इसकी तैयारी में लगे हुए है।

कल 14 तारीख मंगलवार को शाम 6 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा विहीप के पदाधिकारियों के अनुसार सभी रामभक्तों को हनुमान भक्तों को एक समय एक स्थान में एकत्र होने के लिए प्रभु पवनसुत हनुमान जी की आराधना करने के लिए यह आयोजन किया गया है। हम सभी को सादर आमंत्रित करते है।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

