संकुल केंद्र मुरकुची के शासकीय उ०मा० विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव।

0
64

भानपुरी…।विकासखंड बस्तर के संकुल केंद्र मुरकुची के शासकीय उ०मा० विद्यालय मुरकुची में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शैक्षणिक शिक्षा सत्र 2022-23 कि शुरुआत हुई गर्मी की छुट्टी खुलने के बाद छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला चुंकी कोरोना काल में करीब 2 वर्ष तक पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित रहा इस नए सत्र में बच्चे स्कूल आकर उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिल रहा है इस दौरान सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ए बी ओ सुशील तिवारी ने स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और पाठ्य पुस्तक पेन कॉपी वितरण कर स्कूली बच्चों नए सत्र की अच्छी पढ़ाई के लिए आश्वासन दिया इसके अलावा स्कूल शिक्षकों के द्वारा गांव में जन जागरूकता का संदेश देकर आसपास के मोहल्ला टोला में जाकर अभिभावकों और माता-पिता से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की |

प्रवेश उत्सव में शामिल हुए ,जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, सरपंच सुमती कश्यप, उपसरपंच मोतीराम कश्यप, प्राचार्य सालीमधर बघेल, संकुल समन्वयक कुपचंद नाग ,प्रधानाध्यापक करण सिंह ध्रुव, जितेंद्र कुमार पाणिग्रही, निर्मल भद्रे, भोलेंद्र प्रसाद पांडे, अब्दुल गफ्फार अंसारी, तरुण यादव, जितेंद्र जोशी, नीलिमा वर्मा, तरुण पंत, शिक्षिका कांति कुंवर ,कमला दीवान, अंकिता जायसवाल, कविता साहू, अमलसाय बंछोर, रचनासिंह , रेशमी ध्रुव एंव स्कूल स्टाफ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।