दो स्थानीय चोर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

0
72

पनारापारा स्थित किराना दुकान में चोरी की वारदात पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

15 एवं 16 जुन की रात हुई थी 95,000 रूपये की चोरी

मिशन सिक्योर सिटी अंतर्गत लगे कैमरों से मिले फुटेज एवं वीडियों की अहम भूमिका

दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

जप्त- 50,000 रूपये नगद, एक सुजुकी मोटर सायकल एवं डाई राॅड बरामद

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पनारापारा स्थिति एक किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 15 एवं 16 जुन के दरम्यानी रात पनारापारा के एक किराना दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान में घुसकर 95,000 रूपये की चोरी कर, घटना को अंजाम दिया गया था। घटना पर प्रार्थी गोपाल सिंह नागे के रिपोर्ट पर, थाना कोतवाली में अप0क्र0 218/2022(चोरी) धारा 457,380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया था।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। दौरान अनुसंधान के जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज के आधार पर संदेहियों की पतासाजी किया जा रहा था। सीसीटीव्ही0 फुटेज के आधार पर दो संदेहियो की पहचान की गई। जिनकी पता तलाश की जा रही थी दौरान विवेचना के अज्ञात हुआ कि दो संदेही बचेली क्षेत्र में देखे गये है सूचना पर उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, दंतेवाड़ा बचेली रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-कृष्णा शेट्टी एवं अभिषेक शेट्टी दोनो निवासी धरमपुरा महावीर नगर जगदलपुर का होना बताये और जिनसे पुछताछ करने पर 15 एवं 16 जुन के रात पनारापारा के किराना दुकान में रूपये पैसे की चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी को भी शामिल होना बताया गया है। जिसकी पता तलाश की जा रही है। आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनो के पास से चोरी की राशि में से 50,000 रूपये नगद, घटना कारित बिना नंबर मोटर सायकल और चोरी में प्रयुक्त डाई राॅड बरामद कर,जप्त किया गया है। मामले में दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

🔅 नाम आरोपी-
1.कृष्णा शेट्टी पिता कोडंची शेट्टी उम्र 25 साल निवासी महावीर नगर धरमपुरा
2.अभिषेक शेट्टी पिता रामचंद्र शेट्टी उम्र 20 साल निवासी महावीर नगर धरमपुरा दोना थाना कोतवाली जगदलपुर।

🔅 महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-
निरीक्षक: – एमन साहू
उप निरी:- होरीलाल नाविक
सहा.उपनिरी:- दिनेश उसेण्डी
प्रधान आरक्षक:- मौसम गुप्ता
आरक्षक:- युवराज सिंह ठाकुर,प्रकाश नायक, भुपेन्द्र नेताम , ओम प्रकाश सिंह ,धर्मेंद्र ठाकुर,दीपक कुमार, हिमांशु यादव।