13 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार

0
859

बालोद – गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाली एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिग 13 साल की लडकी को आरोपी अजय यादव पिता स्व प्रकाश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न0 4 नदिया पारा गुण्डरदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ( छ.ग.) द्वारा नाबालिग है यह जानते हुए भी शादी कर पत्नि बनाकर रखने की प्रलोभन देकर दिनांक 06.06.2022 से 12.06.2022 तक लगातार जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया है।

रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 130/22 धारा 363,366,376(2)(ठ),376(3) भादवि 4,5(ठ),6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर टीम बनाकर फरार आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था। 19.06.2022 को आरोपी अजय यादव के छुपे होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व उपपुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस.एस.मौर्य के मार्गदर्शन पर आरोपी गिरफ्तारी में निरीक्षक राकेश ठाकुर, सउनि डोमन लाल साहू, सउनि लता तिवारी, आर. वरूण कुर्रे, आर.सुमित पटेल का विशेष योगदान रहा।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home