हत्या के आरोपी को चंद घण्टे में धनोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
165

अमरेश झा, कोंडागांव

कोंडागांव / केशकाल :- कोंडागांव जिले के धनोरा थाने क्षेत्र में 23 जून के रात्रि करीबन 09.00 बजे एक व्यक्ति नशे की हालत में आकर खाना मांगने पर खाना ठीक से नहीं बना है बोलकर मारपीट करने लगा उसी समय इसका लड़का आकर बीच बचाव करने लगा तो वह उससे भी मारपीट करने लगा तब लड़का ने आये दिन लड़ाई – झगड़ा करता है बोलकर उसी के पकड़े लोहे के टंगिया को छिनकर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर सिर में दो बार मारकर हत्या कर दिया है ।

प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी को धारा 302 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव जीआर ठाकुर के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) कोण्डागांव शोभराज अग्रवाल के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपतसिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी धनोरा निरीक्षक नरेन्द्र सिंह पुजारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना धनोरा से टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु रवाना हुये पता तलाश दौरान आरोपी अस्सीराम पिता स्व. रैनूराम जाति गोंड़ उम्र 19 वर्ष साकिन हाटचपई थाना धनोरा जिला कोण्डागांव ( छ.ग. ) को कुछ ही घण्टे में दिनांक 24 जून को गिरफ्तार कर के समक्ष दिनांक 25 को पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग हुआ टंगिया भी बरामद किया गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र सिंह पुजारी उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय , सउनि गोपालसिंह ठाकुर , प्र 0 आर 0 54 मुपेन्द्र कुमार साहू 237 सुखनंदन पिस्दा , 270 तेजराम सिदार , 263 विनोद बेक , 264 रोमानियुस मिंज , आर 0 797 नेहरूलाल सोम , 465 मनोज बंजारे , 655 भारत नेताम , 537 अगमराय नाग , सहा 0 आर 0 2010 नेश मरापी , गोपनीय सैनिक राजेश , मनोहर दीवान का कार्य सराहनीय रहा ।