डौंडी :- बालोद जिले के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी अंतर्गत ग्राम पुत्तरवाही के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी के समक्ष विकासखंड मुख्यालय डौंडी में आकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया , हाल ही में कुछ दिन पूर्व कारूटोला के युवाओं ने भी कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस कीसदस्यता ग्रहण किया था। इस लिहाज से देखा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के जन नीतियों एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के कुशल कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में गांव के युवक एवं ग्रामीण कांग्रेस संगठन से जुड़ना चाह रहे हैं।संगठन से जुड़ने के पश्चात सभी कांग्रेसियों ने कांग्रेस के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया है साथ ही अपने गांव के समस्याओं का निराकरण करने आग्रह किया जिस पर मंत्री प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए इस दिशा में जल्द पहल किये जाने की बात कही।
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष चंदन ग्वाल के नेतृत्व में एवं युवा नेता जागेश्वर गंधर्व जी के साथ लोकेश कुमार , डोमेंद्र मर्गिया, लाल सिंह तारम, जगतराम राम, नंदकुमार गोरे, लक्ष्मण तारम महेश कुमार, प्रहलाद किसान, प रदेश कुमार राणा, दीपक कुमार राणा, वीरेंद्र कुमार गोरे, अजय कुमार गोरे, हमीद राम, यादव राम, भूअर्य उमेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार, गुलाब तारम ,अनिल कुमार ,पिलेश्वर , यशपाल, चुरामन लाल, रोमन लाल, पितांबर,आदि ग्रामीणों को मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ,रवि जायसवाल ,हरीश एवं बालोद जिला एनएसयूआई अध्यक्ष रविकांत देशमुख द्वारा कांग्रेस का गमछा पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्म दिवस है ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों का कांग्रेस की विचारधारा से जुड़कर पार्टी प्रवेश करना राज्य के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता का परिचायक है।