गुण्डरदेही मे बोलेरो वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
783

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश राठौर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक गुण्डरदेही एस एस मौर्य व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक 254/22 धारा 379, 34 भादवि के आरोपी को पकडने में सफलता पाया, आरोपी पता तलाश के दौरान घटना स्थल गुण्डरदेही से दुर्ग तक लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरो की जॉच की गई।

प्रार्थी धरमचंद जैन पिता हिरालाल जैन उम्र 53 साल साकिन वार्ड नंबर 11 देना बैंक के सामने गुण्डरदेही जिला बालोद जो अपने वाहन बोलेरो प्लस कमांक सीजी 07 एम 9417 को दिनाक 05.09.2022 को रात्रि 07.45 बजे से 06.09.22 के 06:00 बजे के मध्य अपने झिलमिल ज्वेलर्स गुण्डरदेही के सामने रखा था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया, घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज को देखा गया जिसके आधार पर संदेही शैलेन्द्र सिंह सागर पिता अवतार सिंह उम्र 52 साल साकिन मकान नंबर 242 गुरूनानक नगर स्टेशन रोड दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) को घेराबंदी कर दुर्ग से पकड़ा गया। शैलेन्द्र सागर से पुछताछ किया गया जिन्होंने घटना दिनांक को अपने साथी देवेन्द्र लोधी निवासी सागर (मध्यप्रदेश) हाल – जबलपुर के साथ घटना दिनांक को अपने वाहन मारूती एक्सप्रेसो क्रमांक सीजी 07 सीडी 3288 मे बोलेरो वाहन चोरी करने की नियत से गुण्डरदेही से धमतरी तक रोड मे खडे वाहन तलाशते नहीं मिलने पर देखे हुए वाहन गुण्डरदेही में खडे होने पर बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 07 एम 9417 को अपने साथी के साथ चोरी करना बताये व प्रार्थी के बोलोरो प्लस वाहन को अपने साथी आरोपी देवेन्द्र लोधी को ले जाना बताये है,

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

प्रकरण के आरोपी शैलेन्द्र सिंह से घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती एक्सप्रेसो कमांक सीजी 07 सीडी 3288 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, व चोरी गई वाहन बोलेरो प्लस कमांक सीजी 07 एम 9417 को दुर्ग मे कही खड़ा करना बताया। लवारीस हालात मे होने से जप्त कर प्रकरण के आरोपी को आज दिनांक 08.09.2022 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी गिरफ्तारी मे उपनिरीक्षक शिशिर पांडे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, उपनिरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि अरविंद साह थाना गुण्डरदेही, प्रआर भुनेश्वर मरकाम सायबर सेल बालोद, आर संदीप यादव, आर मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद, आर दमन वर्मा थाना गुण्डरदेही का विशेष योगदान रहा।