बालोद। दिन में पड़ रही तेज धूप और गर्मी में अकुलाए हिरण पानी की तलाश में भटक रहे हैं। प्यास बुझाने के लिए अपनी जान को जोखिम मे डाल कर आबादी में आना इस वन्य जीव की मजबूरी इसलिए है क्योंकि आबादी से बाहर तालाबों, पोखरों में पानी ही नही है। आबादी क्षेत्र की तरफ रुख करने व दर दर भटकने से गर्मी के कारण वन्य जीवों की लगातार मौत हो रही है | ऐसा ही मामला एक बार फिर प्रकाश में आया है |
बालोद से लोहारा मार्ग पर ग्राम चिल्हाटी में आज शाम एक हिरण चीतल पानी की तलाश में भटकता हुआ गांव के नजदीक पहुंच गया किंतु प्यास से दम तोड़ दिया ग्रामीणों द्वारा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को दी गई वन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है |